Advertisment

Mahesh Bhatt Heart Surgery: सर्जरी के बाद जल्द रिकवर कर रहे हैं Alia Bhatt के पिता

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Alia Bhatt's father is recovering soon after surgery

भट्ट परिवार में आज कल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की हेल्थ को लेकर गर्मा गर्मी बानी हुई है. आपको बता दें,  हाल ही में महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है और कहा जा रहा है कि फेमस फिल्म मेकर की एंजियोप्लास्टी हुई है और अब वो पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं और रिकवर हो रहे हैं.  

Advertisment

महेश भट्ट की हुई हार्ट सर्जरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेट भट्ट ने पिछले महीने अपने हार्ट का चेकअप कराया था जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें जल्द ही एक सर्जरी की ज़रूरत है. महेश भट्ट की सर्जरी आज से 4 दिन पहले की गई थी और अब उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट कर दिया गया है और वि जल्द रिकवर कर रहे हैं.

साथ ही आपको बता दें, उनके बेटे राहुल ने इस बात पर मोहर लगाई है कि महेश भट्ट को इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हार्ट की सर्जरी भी हुई है. उन्होंने कहा, "लेकिन अंत भला तो सब भला. वह अब ठीक है और घर वापस आ गए हैं. मैं आपको और ज्यादा डिटेल्स नहीं दे सकता क्योंकि अस्पताल में बहुत से लोगों को जाने की परमिशन नहीं थी."

बॉलीवुड में महेश भट्ट ने लाए कई नए बदलाव 

महेश भट्ट के फिल्मी जीवन की बात करें तो उन्होंने कई लाजवाब फिल्में बनाई हैं, जो उनके फैंस के लिए आज भी यादगार है और लोग आज भी उन फिल्मों को उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं. उन्होंने 26 साल की उम्र में फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से निर्देशन करना शुरू किया. इसके अलावा महेश भट्ट ने सारांश, अर्थ, नाम, कारतूस, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और हम हैं राही प्यार के जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. आज उनकी  गिनती बॉलीवुड के बेस्ट फिल्म निर्माताओं में की जाती है. 

Advertisment
Latest Stories