/mayapuri/media/post_banners/38eeabea9baed42637554a9fe8268cd607ba678c592e0d907cbf2d664d771368.jpg)
बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसस में से एक हैं, जिनके फैशन और स्टाइल से हमेशा हर कोई इंस्पायर रहता है. अब बात करें मलाइका की तो हाल ही में उनको ब्लैक ऑउटफिट में स्पॉट किया गया है जिसके बाद उनका ये लुक देखते ही उनके फैंस का दिल ज़ोरो से धड़कने लग गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/3fd311635e3235486caa8907ca3782bda1486c1b3d8be194c632f9d9cca9a640.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/055fa884b8025e46368ecdb89f4430f0d8ef7795dd556435774c06f23e3701fd.jpg)
49 साल की मलाइका का ये लुक देख सबकी सांसे रुक गई है. मलाइका जहां भी जाती है वो हमेशा यूही अपने हुस्न का जादू बिखेरती नज़र आती हैं, और जबसे मलाइका का ये लुक सामने आया तबसे ही वो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.आउटफिट पर मलाइका की फर जैकेट उनके लुक को एक स्टेटमेंट लुक भी दे रही है, और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/6675189660fbb78e9ffd852d5e16149594427853fa95f2e906cdec999afb4547.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26d0182df7f3facda64af36014f65af108473a8641e25be0f33b60c35dfec5b6.jpg)
मलाइका एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करती नज़र आती है और उनके ये कातिलाना लुक्स उनके फैंस को भी बेहद पसंद आते है. उनके फैंस हमेशा उनसे इंस्पायर रहते हैं. आपको बता दे, जब मलाइका फैमिली डिनर पर अपने परिवार के साथ नज़र आई तब अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस और तमाम लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ गई तो वही मलाइका ने भी फैंस का दिल न तोड़ते हुए उन्होंने सबके साथ सेल्फी और फोटोज ली.
/mayapuri/media/post_attachments/37b0b0430ff489580aab1a28dfe7ea87499235a2c33d73ccfa50b637e0787191.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2e21e54b80757161bc54bbc7272ae94169be72cb24e2dfa2997b86f120022d62.jpg)
मलाइका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनका आयुष्मान खुराना के साथ An Action Hero फिल्म से "आप जैसे कोई" गाना रिलीज़ हुआ है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद भी आया है. इसके साथ ही उनके नेक्स्ट प्रोजेक्ट की बात करें तो वो अभी अपने नए शो "मूविंग इन विद मलाइका" को लेकर भी बिजी चल रही हैं जो आप सबके लिए 5 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/d7b869212fb4c5f5962a377065d6744cd3e7b375b41c9fdabad6d8f0710f85ff.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)