/mayapuri/media/post_banners/768910a9082d9b9430a5efa54ca6b27516a01f35af11fd72c98ba74faaf33d9f.png)
Malaika Arora:बी टाउन के एक्टर अरबाज खान एवं जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते की खबर चारों और है सभी को पता है कि दोनों एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. बीते कुछ दिनों से यह खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका हैं लेकिन दोनों ने अभी इस बात पर चुप्पी साधी हुई है. जॉर्जिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जहां उन्होंने खुलासा किया है कि वह अब अरबाज़ खान के साथ नहीं है.
मलाईका नहीं हैं वजह
/mayapuri/media/post_attachments/a4e7679fbc47afb649d01284fa93a6ba69d8930e014f7c0711bd57db8b529ce6.jpg)
इंडस्ट्री में कोई अगर किसी पॉपुलर कपल का ब्रेकअप हो और दोनों के बीच की खबरें सामने न आए ऐसा हो नहीं सकता है ऐसा ही कुछ अरबाज़ खान और उनकी गर्लफ्रैंड एंड्रियानी का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन दोनों आखिर अलग क्यों हुए हैं इस बात का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन कई लोगो का मानना है कि दोनों के बीच ब्रेकअप का कारण मलाईका अरोड़ा हो सकती हैं. एक नए इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया है कि " उनकी ओर से हमारे रिश्ते में कोई दखल नहीं दिया गया. वो हमारे अलग होने की वजह नहीं थीं "
जॉर्जिया ने दिया बयान
/mayapuri/media/post_attachments/b4109d33e6f39daf2a39c5104c0d6da01b4d51993ef883fd0084970e5d35cd14.jpg)
एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया , 'मैं एक रिश्ते में जिस बात को तवज्जो देती हूं वो है एक जैसे इंटेरेस्ट, मगर अफसोस हमारी पसंद एक जैसी नहीं थी. ये चीज हमारे रिश्ते में अच्छी नहीं रही. उदाहरण के लिए मैं मस्तमौला इंसान हूं, मुझे अचानक ही ट्रैवल करना पसंद है. यदि मैं फ्री हूं और मैंने सोचा है कि मुझे कहीं जाना है, तो मैं जाऊंगी ही.'
अभी भी हैं दोस्त
/mayapuri/media/post_attachments/e3576eeafac4e224658c7efcb6173dec0642b595706e01f7bc534b1a15a0928c.jpg)
एक्ट्रेस ने बताया , 'मुझे अच्छा नहीं लगता था जब वो मेरी पसंद की चीजों को पसंद नहीं करते थे. अरबाज को बैठकर फिल्में तथा डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है. मैं बहुत अलग हूं, मैं बैठ नहीं सकती.'जॉर्जिया ने बताया कि भले ही दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है कि लेकिन दोनों अभी भी एक दूसरे के दोस्त हैं. दोनों अभी भी एक दूसरे से बात करते हैं और मजाक मस्ती करते हैं. जॉर्जिया अभी भी अरबाज को पसंद करती हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)