Malaika Arora ने खास अंदाज में Arjun Kapoor को किया बर्थडे विश, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

| 26-06-2023 4:03 PM 2

Arjun Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज यानी 26 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अर्जुन कपूर की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं. वहीं फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट करके एक्टर को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को किया बर्थडे विश

 

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल अक्सर पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ नजर आते हैं. साथ ही दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वहीं आज 26 जून के जन्मदिन पर मलाइका ने खास अंदाज में विश (Arjun Kapoor Birthday) किया हैं. उन्होंने अर्जुन कपूर की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे सनशाइन, मेरे विचारक, मेरे नासमझ, मेरे शॉपहॉलिक, मेरे हैंडसम @arjunkapoor". वहीं कल 25 जून की रात मुंबई में  मलाइका, अंशुला कपूर, बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर और खुशी कपूर के साथ अर्जुन का जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए उनके घर पर पहुंचे. बाद में, पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें जहां मलाइका अपने चार्टबस्टर गाने छैया छैया के साथ डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आईं.

इस फिल्म में दिखाई देंगे अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor holidaying in Berlin with Malaika Arora shares photos

 

वर्कफ्रंट की बात करें अर्जुन को हाल ही में निर्देशक आसमान भारद्वाज की डार्क कॉमेडी कुत्ते में तब्बू, राधिका मदान और कोंकणा सेन शर्मा के साथ देखा गया था. अब वह भूमि पेडनेकर के साथ एक एक्शन थ्रिलर, द लेडीकिलर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक अनाम रोमांटिक कॉमेडी में दिखाई देंगे. दूसरी ओर, मलाइका हाल ही में गुरु रंधावा के साथ तेरा की ख्याल गाने में नजर आईं.