Advertisment

Manoj Muntashir ने 'Pathan' फ़िल्म मेकर्स को बताया गलत, कहा जल्द गलती सुधारे

author-image
By Ishika Gulatii
Manoj Muntashir on 'Pathan' Controversy
New Update

सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म  'पठान' सबकी नज़रो में बानी हुई है और लगातार विवादों में भी बनी हुई है. फ़िल्म के गाने को लेकर जो विवाद देश भर में चल रहा है उसपर कई हस्तियों ने अपना रिएक्शन दिया है और अब इस विवाद को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालही में आए मनोज मुंतशिर  ने फ़िल्म मेकर्स को इस विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने फ़िल्म निर्माताओं को सलाह दी कि उन्हें इसे सुधारना चाहिए.   

अपने एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि मेकर्स से ज़रूर कोई गलती हुई है और अगर लोगों को इतना ही दुख पहुंचा है तो उन्होंने ज़रूर कुछ गलत किया होगा. आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह यकीन है कि अगर उन्होंने शूटिंग के दौरान गलती को पहचान लिया होता, तो कलाकारों और फ़िल्म के क्रू ने इसे उसी समय ठीक कर दिया होता, बिना किसी गलती के और इतना विवाद भी नहीं होता.

दीपिका को लेकर बढ़ा विवाद

दरअसल, फ़िल्म पठान को लेकर पूरा विवाद केवल फ़िल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर हो रहा है. इस गाने में एक जगह दीपिका ने भगवा यानी ऑरेंज रंग  स्विमसूट पहना है और दीपिका ने शाहरुख खान के साथ काफी बोल्ड डांस भी किया है. इसी को लेकर ये कहा जा रहा है कि इस रंग का इस्तेमाल हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए किया गया है.इसलिए भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर दीपिका पादुकोण को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. बिकनी के रंग को लेकर कुछ धार्मिक समूहों ने नाराजगी भी जताई है और ज़्यादा स्किन शो करने के लिए भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.    

आपको बता दे, शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री आपको अगले साल सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी. स्पाई, स्लीक थ्रिलर, जिसे शाहरुख खान की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक माना जाता है, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. पिछले महीने की शुरुआत में किंग खान के जन्मदिन पर इसका टीजर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है.

https://www.instagram.com/p/Ckcl1pmIVFv/

#Deepika look in Pathan #Film "Pathan" Controversy #deepika padukone besharam rang #Assam police Shahrukh Khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe