Advertisment

एक्ट्रेस कनिका मान ने क्यों किया इंस्टाग्राम पर पापा को ब्लॉक?

author-image
By Richa Mishra
New Update
kanikamannfatherstatement

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान अपने टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' से घर-घर में प्रसिद्ध हुई। इसके बाद वह जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग फिलहाल केप टाउन में  चल रही है. कनिका ने कहा की उन्हें एक बार अपने पिता को इंस्टाग्राम से ब्लॉक करना पड़ा था. अब उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.

Advertisment

हाल ही में ई टाइम्स के साथ बातचीत में कनिका मान ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने अपने पिता को अपने इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था और इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया। टीवी एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले वायरल हुई अपनी बिकिनी फोटो के बारे में बात की और कहा कि वह इस पर अपने पिता की प्रतिक्रिया से डरती हैं।

कनिका ने कहा, "मैंने अपनी बहन को नहीं किया था ब्लॉक, इसलिए वह मेरी तस्वीरें देखती रहती थी  और फिर मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि वह तस्वीरें क्यों नहीं देख पा रहे हैं। मेरी बहन ने यह कहकर उन्हें समझाने की कोशिश की कि मैं ज्यादा तस्वीरें अपलोड नहीं कर रही हूं।" कनिका ने बताया, "मेरे पिताजी इंस्टाग्राम से बहुत परिचित नहीं हैं। इसलिए, किसी तरह, मैंने तस्वीरों को छुपाया और फिर उन्हें अनब्लॉक कर दिया। शो जल्द ही ऑन-एयर होने वाला है और मैं नहीं जानती कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद मैं उनका सामना कैसे करूंगी।"

बता दें कि हाल ही में कनिका मान इस शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बावजूद कनिका शो में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इस बीतचीत में यह भी बताया है कि अब तक शो में किसी कंटेस्टेंट ने अबॉर्ट नहीं किया है। यह शो 12 जुलाई से ऑन एयर होने जा रहा है।

खतरों के खिलाड़ी 12 में एक बार फिर रोहित शेट्टी होस्ट के तौर पर नजर आनेवाले हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 12' के प्रतियोगियों में रुबीना दिलैक, सृति झा, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, जन्नत जुबैर शामिल हैं।

Advertisment
Latest Stories