Advertisment

Nawazuddin Siddiqui: नहीं करेंगे अब इंडस्ट्री में छोटा रोल..

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Nawazuddin Siddiqui: Will no longer do small roles in the industry..

इसमें कोई शक नहीं है एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के काफी मंझे हुए एक्टर है और उनके फैंस भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. आपको बता दें, उन्होंने अपने करियर में कई बड़े और छोटे रोल्स किए हैं जो उनके फैंस ने ने काफ़ी पसंद किए हैं और हमेशा की तरह उन्हें वैसे ही प्यार दिया हैं.   

Advertisment

नवाज़ुद्दीन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने फैंस के लिए हर बार कुछ नया लेकर आते है और हमेशा स्क्रीन पर नए लुक के साथ सामने आते हैं. अब नवाज़ुद्दीनने का एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे अब एक्टर सबके बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में नवाज़ुद्दीन ने बयान दिया है कि भले ही उन्हें 25 करोड़ की बड़ी रकम ही क्यों ना मिल रही हो लेकिन वह किसी भी प्रोजेक्ट में अब छोटा रोल नहीं करेंगे. इसमें कोई शक नहीं कि नवाज़ुद्दीन को फिल्मों और वेब सीरीज में किसी भी किरदार में देखना हमेशा एक ट्रीट होता है, उनको देखने के लिए सभी उनकी फ़िल्मस का इंतज़ार कर रहे होते है.

कई लोग और बॉलीवुड हस्ती भी एक्टर के इस बयान की सराहना कर रहे हैं, वही बहुत काम लोग हैं जो इस बयान के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि कही न कही अब इंडस्ट्री भी उनकी कीमत जानती है और उनको रोल्स भी वैसे ही ऑफर करती हैं.   

सिद्दीकी ने क्यों की 25  करोड़ की बात ? 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इस बयान के पीछे का कारण बताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि पैसा और शोहरत आपके काम के उप-उत्पाद है. अगर आप सिर्फ अपना काम अच्छे से करते हैं तो पैसा और शोहरत आपके पीछे भागेंगे.अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पाएंगे, इसलिए बस अच्छा काम करते रहें. हम कभी-कभी जीवन भर धन के पीछे भागते हैं और कुछ नहीं पाते हैं. मेरा मानना है कि खुदी को इतना बढ़ाइए कर लो, खुद को ऐसा बना लो कि मनी और फेम आपके गुलाम बन जाए और आप के पीछे भागे.   

Advertisment
Latest Stories