Birthday special - ‘लंचबॉक्स’ और ‘एयरलिफ़्ट’ जैसी फ़िल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री निम्रत कौर का आज जन्म दिन है. निम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था. उनके पिता सेना में थे. 1994 के दौरान आतंकवादियों से हुई मूठभेड़ में उनके पिता शहीद हो गए थे. निम्रत की छोटी बहन का नाम रुबीना है और वो एक साइकोलॉजिस्ट है. जब निम्रत कौर का संघर्ष का समय चल रहा था टीबे वो अपनी मां से बात करते हुए कई बार रो पड़ती थी. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी अदाकारी के बल बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना ही ली.
उन्होंने अपनी पढाई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से पूरी की है. कॉलेज के साथ ही साथ निम्रत स्कूल ऑफ़ ड्रामा में भी काम करती थी. पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने मुंबई का रुख किया. निम्रत ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रिंट की मॉडल के तौर पर की थी. निम्रत कौर कैडबरी डेरी मिल्क में छोटे पर्दे पर नज़र आ चुकी है.
निम्रत का फ़िल्मी सफ़र
उन्होंने गायक कुमार सानु और श्रेया घोषाल के साथ भी स्क्रीन अपीयरेंस दी है. 30 की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से सुर्ख़ियों में आ गई थी. निम्रत की पहली ‘वन नाईट विद द किंग’ एक अंग्रेजी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 2012 में फिल्म 'पैडलर्स' के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखा था, यह फिल्म अनुराग कश्यप ने बनाई थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली इरफ़ान खान स्टारर फिल्म ‘लंचबॉक्स’ से. ये उनकी पहली फिट फिल्म थी.आपको ये जान के हैरानी होगी की निम्रत कौर ने आज तक 27 से 30 फिल्म को करने से मना किया है और अब 30 साल बाद वो बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है. 2016 में निम्रत ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की थी. फिल्म में वो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही थी. 6 साल बाद 2022 में निम्रत ने यामीगौतम और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ से वापसी की थी. उनकी यह फिल्म तीसरे पर्दे पर आई थी, यानि OTT प्लेटफार्म पर. आप उनकी यह फिल्म Netflix पर देख सकते है. आपको बता दे की साल 2023 में शिक्षक दिवस के मौके पर निम्रत की एक और फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में निम्रत के साथ अभिनेत्री राधिका मदान भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी.
निम्रत को Vogue मैगज़ीन में फ्रेश फेस का भी अवार्ड मिल चूका है. वो 2 बार ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का भी हिस्सा बन चुकी है. उन्हें 2015 में सिनेमा में अपने सहयोग के लिए GR8 वुमन अवार्ड भी मिलना है.
41 की उम्र में भी सिंगल
काफी लम्बे समय से निम्रत कौर पर्दे से जुड़ी हुई है. लेकिन आज भी उन्होंने अपनी ज़िन्दगी काफी प्राइवेट रखी हुई हैं. वो अपने निजी रिश्तों को लेकर ज्यादा पब्लिक नही होतीं. अभी तक उन्होंने अपनी शादी को लेकर कही भी कोई बयान नही दिया है. निम्रत का कहना है की वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.