बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन हाल ही में कहा है कि जल्द ही वह अपने लिए कुछ समय निकालने के बारे में सोच रहे हैं.लगातार 20 साल काम करने के बाद एक्टर अब अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' की रिलीज के बाद अपनी पर्सनल लाईफ की ओर ध्यान देना चाहते हैं.
फिल्मों से लेंगे ब्रेक
हाल ही में दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा, 'अगर हम आठ घंटे सोते हैं तो हमारा शरीर 16 घंटे के लिए तैयार होता है. अपने संघर्ष के वर्षों के दौरान मैं आठ घंटे सोता था, लेकिन अब सफलता के इन वर्षों के दौरान मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं. उन आठ घंटे की नींद लेनी चाहिए. अब मुझे उन आठ घंटों की नींद के मूल्य का एहसास हुआ है. एक बार फिल्म 'मैं अटल हूं' रिलीज हो जाएगी, सभी प्रचार गतिविधियां हो जाएगी, मैं त्याग दूंगा. मैं एक व्यक्ति के रूप में बहुत दृढ़ हूं.अगर मैं अपने दिमाग में यह बिठाना चाहूं कि मुझे आठ घंटे की नींद चाहिए तो मुझे वह मिल जाएगी.'
शूटिंग रही थी मुश्किल
बता दें कुछ समय पहले एक्टर फिल्म की शूटिंग के बारे में बात की थी और कहा था, 'शूटिंग करना बहुत मुश्किल काम है. फिल्म 'मैं अटल हूं' के लिए मुझे अपने चेहरे और नाक पर प्रोस्थेटिक मेकअप करना पड़ा. प्रोस्थेटिक मेकअप में नियम है कि आपको कम से कम 22 डिग्री या उससे अधिक तापमान वाले क्षेत्र में रहना चाहिए, ताकि आपको पसीना न आए. नहीं तो प्रोस्थेटिक पिघलना शुरू हो जाएगा, जिससे कलाकारों का ध्यान भटक जाएगा.'
वर्क फ्रंट
एक्टर के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'मैं अटल हूं' में नज़र आने वाले हैं. 19 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. निर्देशन का कार्यभार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने संभाला है. दूसरी ओर फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखी है. इसके अलावा फिल्म में म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने मनोज मुंतशिर के साथ तैयार किया है. बता दें पंकज त्रिपाठी इस फिल्म के अलावा में 'स्त्री 2' और 'मिर्जापुर 3' भी हैं.