Pankaj Tripathi: कड़क सिंह और एनिमल के बीच कम्पेयर पर पंकज त्रिपाठी का आया बयान

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Pankaj Tripathi: कड़क सिंह और एनिमल के बीच कम्पेयर पर पंकज त्रिपाठी का आया बयान

Pankaj Tripathi:पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी नयी फिल्म के साथ एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. उनकी नयी फिल्म का नाम कड़क सिंह है.  एक पिता और बेटी के बीच अशांत रिश्ते पर यह कहानी है. पंकज और संजना सांघी ने इस फिल्म में पिता और बेटी का किरदार निभाया है. लेकिन उनकी रिलीज़ से पहले संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल स्क्रीन पर आई और यह फिल्म अशांत पिता-पुत्र के रिश्ते पर केन्द्रित थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर दोनों फिल्म के बीच समानता को लेकर बात की. 

नयी कहानियां हो रही हैं पेश 

भारतीय सिनेमा में जिस तरह नयी-नयी कहानियां पेश की जा रही हैं उस पर पंकज कहते हैं  “यह पहले मौजूद नहीं था. ओटीटी के आने के बाद सिनेमा का दायरा बड़ा हो गया है. पहले ये सब करना नामुमकिन था. कड़क सिंह उसी रिश्ते (एनीमल के रूप में) के बारे में बात करता है लेकिन इतने अलग तरीके से, लगभग उत्तर-दक्षिण ध्रुव. दोनों के लिए दर्शक मौजूद हैं.”

बताया सिनेमा में समय बदल गया है 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी OTT से हुए बदलाव के बारे में कहते हैं  "यह वह समय है जब हम कड़क सिंह जैसी फिल्म बना सकते हैं. दस साल पहले यह संभव नहीं था. ओएमजी 2, 10 साल पहले संभव नहीं था. आप एक फिल्म में सेक्स और यौन शिक्षा पर चर्चा के बारे में सोच भी नहीं सकते. लोग कहेंगे 'ये क्या है' . लेकिन हम अब यह कर रहे हैं. इसलिए समय बदल गया है,एक और चीज़ जो बदल गई है वह यह है कि 'चरित्र कलाकारों' को भी इन दिनों स्टारडम मिल रहा है." 

एक्टर की नक़ल कर पैसा कमा करे हैं लोग 

फिल्म अटल एक्टर कहते हैं, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर मीम्स बनेंगे. बेशक, उस समय मीम्स की कोई अवधारणा नहीं थी, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवनकाल में लोग मेरी नकल करेंगे. अब, 5-6 लोग ऐसा कर रहे हैं. मैं उनमें से कुछ से मिल चुका हूं. मैं उनसे कहता हूं कि यह अच्छा है क्योंकि मैं पैसे कमाने के लिए मुंबई आया था और अब, आप मेरी नकल करके पैसे कमा रहे हैं."

Latest Stories