शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को रिलीज़ हुए अच्छा समय बीत चूका है लेकिन लोगों के दिलों दिमाग से पठान का जादू अभी तक उतरा नहीं है और जिस तरह लोगों में क्रेज देखा जा रहा है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोगों के अंदर का ये फितूर इतनी जल्दी जाने वाला भी नहीं है. वहीं जब फिल्म की स्टारकास्ट ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान फिल्म के तीनो लीड स्टार खूब मजाक- मस्ती के मूड में नज़र आए और तीनों ने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर महफ़िल जीत ली.
दीपिका ने फिल्म में किया दमदार एक्शन
फिल्म की एक्शन स्टार और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जहां तक बात है तो उन्होंने फिल्म में जो कर दिखाया है आज तक वो उनकी फिल्मों में पहले नहीं देखा गया. दीपिका का ये बेबाक अंदाज़ उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यशराज की ओर से जब फिल्म पठान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई तब दीपिका ने मीडिया के सामने कई बातें रखी.
जब दीपिका से पूछा गया की ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है तो उसे कैसे देखती हैं, तब इस बात पर उनका कहना था कि उन्होंने ये फिल्म कभी रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से नहीं बनाई थी, बल्कि ये फिल्म हमने लोगों को प्यार देने के लिए बनाई गई है. साथ ही दीपिका का कहना ये भी था कि ये बात उन्होंने शाहरुख से सीखी है कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करो जिनके साथ आप जानते हैं आप अच्छा समय बिताएंगे. एक्ट्रेस का कहना था की उनके लिए ये चीज़ बहुत महत्व रखती हैं क्योंकि जब भी आप काम पर जाते हो और उन लोगों के साथ काम करते हो जिनसे आप प्यार करते हो तो उसका मज़ा अलग होता है. आगे अपनी बात रखते हुए दीपिका ने कहा कि फिल्म पठान लोगों की ज़िन्दगी में खुशियां लाने और सभी ऑडियंस को एक साथ लाने के लिए बनाई गई है.
आपको बता दें, दीपिका फिल्म रिलीज़ के बाद मुंबई के गेयटी गैलेक्सी भी पहुंची थी जहां उन्होंने अपनी फिल्म पठान के लिए लोगों का प्यार खुद अपनी आँखों से देखा और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब दीपिका से उनके इस एक्सपीरियंस को लेकर सवाल पूछा गया तब उनकी आंखे नम हो गई थी, जैसे की हम सभी जानते है दीपिका एक भावुक इंसान हैं और जब भी उनके दिल को कोई चीज़ छू जाती है तब उनकी आंखो में आंसू आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब दीपिका ने अपना गेयटी गैलेक्सी का एक्सपीरियंस साझा किया, उनका कहना था कि ये एक बहुत बेहतरीन फीलिंग थी क्योंकि इतने समय से वो स्क्रीनिंग में बिजी थे और ऑडियंस का रिएक्शन नहीं देख पा रहे थे लेकिन जब उन्होंने लोगों को फिल्म के गानों पर झूमता देखा तो उन्हें बहुत ख़ुशी हुई की वो एक ऐसी फिल्म बना पाए जो लोगों को एक जुट कर सके और सबको साथ ला सके.
दीपिका का कहना था कि फिल्म रिलीज़ के बाद मानो त्योहार जैसा महसूस हो रहा है, और जब आप उस लगन, मेहनत और जज़्बे से काम करते हैं तो वो झलकता है और ये बेहद ही बेहतरीन फीलिंग है.
शाहरुख ने दीपिका की फिल्म फाइटर का किया खुलासा
फैंस हमेशा से दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म पठान और फाइटर दोनों ही फिल्मों को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और दोनों ही फिल्मों में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आ रही हैं. वही पठान की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मस्ती के मूड में दिखे शाहरुख ने फिल्म फाइटर का भी ज़िक्र किया और बातें करते करते फिल्म फाइटर की कहानी बोल डाली. कॉन्फ्रेंस के दौरान शाह रुख से दीपिका के एक्शन सीन्स को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्होंने पठान में कमाल के एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं. किंग खान ने फाइटर के बारे में बात करते हुए कहा कि फाइटर में रियल एक्शन हीरो दीपिका पादुकोण ही हैं, ऋतिक को सिर्फ रोमांटिक लीड का किरदार निभा रहे हैं.
दीपिका और शाहरुख की केमिस्ट्री
दीपिका से जब उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री को लेकर बात की गई तब उन्होंने कहा कि इस बार उनका और शाहरुख का किरदार उनकी बाकि फिल्मों से बहुत अलग है. हालांकि लोगों को उन दोनों को पर्दे पर देखकर उनकी केमिस्ट्री और रोमांस वैसा ही लगने वाला है. दीपिका ने अपनी पुरानी फिल्में जैसे चेन्नई एक्सप्रेस और ॐ शांति ॐ को याद करते हुए शाहरुख की तारीफ में कई बातें कही, उनका कहना था कि वो और शाहरुख एक अलग रिश्ता साझा करते है वो उनपर बहुत भरोसा करती हैं और उनकी बहुत इज़्ज़त करती हैं. साथ ही दीपिका ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि अगर आज शाहरुख यहां नहीं होते तो वो भी आज इंडस्ट्री में अपनी ये पहचान नहीं बना पाती.
इसी बीच शाहरुख ने भी अपनी बात राखी और कहा कि इतने सालों बाद जब वो फिल्म सेट पर जाया करते थे तब उन्हें हमेशा से एक चीज़ महसूस होती थी और इस फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति ये बोला और सोचा करता था कि ये फिल्म "शाहरुख भाई के लिए अच्छी हो" जिसके लिए शाहरुख ने कहा वो बहुत ख़ुशक़िस्मत महसूस करते हैं.