Advertisment

Pathan Controversy : अब बिहार में भी रिलीज़ नहीं होगी फिल्म "PATHAN"

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Pathan Film Controversy

शाहरुख खान दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहा विवाद आए दिन बढ़ता जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम नेताओं और हिंदू संगठनों ने ‘पठान’ के रिलीज़ हुए गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा स्विमसूट पर आपत्ति जताई है. फिल्म के रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग भी की जा रही है. इन सबके बीच अब बिहार में भी 'पठान’ का विरोध शुरू हो गया है. दरसअल, बीजेपी के एक नेता ने धमकी दी है कि वे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' को बिहार में रिलीज़ नहीं होने देंगे जिसके बाद फिल्म और फिल्म मेकर्स के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.

बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में फिल्म 'पठान' की रिलीज़ पर रोक लगाने की बात की है. उन्होंने कहा कि, "यह फिल्म के निर्माताओं द्वारा देश की 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का एक गंदा प्रयास है. भगवा रंग 'सनातन' संस्कृति का प्रतीक है."

बीजेपी नेता ने साथ ये भी कहा कि, "सूरज भी भगवा रंग का है और अग्नि का रंग भी केसरिया है. यह बलिदान का प्रतीक है. फिल्म के निर्माताओं ने भगवा रंग को 'बेशर्म' (बेशर्म) रंग बताया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है. दीपिका की छोटी ड्रेस वल्गैरिटी दिखा रही है. यही वजह है कि ज़्यादातर देशवासी फिल्म का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होने देंगे. बीजेपी कार्यकर्ता सभी सिनेमा हॉलों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे."  

फिल्म पठान को लेकर विवाद आये दिन बढ़ता जा रहा है और रोकने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अलग अलग पार्टियों की तरफ से फिल्म और फिल्म में आए गाने बेशर्म रंग को लेकर विवाद किया जा रहा है जिसपर हालही में शाहरुख़ खान ने ट्रॉल्स को जवाब भी दिया था फ़िलहाल इसपर अभी दीपिका का कोई बयान सामने नहीं आया है. 

Advertisment
Latest Stories