Pathan : थिएटर्स में शाहरुख़ के साथ झूमते दिखे उनके फैंस

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का स्वागत जिस तरह से उनके फैंस ने किया है वो अपने आप में ही शाहरुख़ के स्टारडम को झलकाता है. फिल्म एक्शन, थ्रिल, एंटरटेनमेंट से भरपूर है. सोशल मीडिया की बात करें तो फिल्म चारो ओर छाई हुई है. सोशल मीडिया पर हर तरफ शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'पठान' की फैंस बहुत तारीफ करते नज़र आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शाहरुख़ के फैंस का जोश अलग ही देखा जा सकता है. इसी बीच किंग खान की फिल्म पठान देखने गए उनके फैंस के कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस और थिएटर्स में मौजूद लोग 'पठान' देखते हुए फिल्म के गानों पर झूमते नज़र आ रहे हैं और जमकर शाहरुख़ के लिए चिल्ला रहे हैं.
पठान के गानों पर जब डांस करने लगी ऑडियंस
बॉलीवुड के पठान यानि शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' का क्रेज लोगों में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर छाई फिल्म पठान ट्विटर पर 'किंग इज बैक' के नाम से ट्रेंड कर रही है. वहीं शाहरुख़ के फैंस के इन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग थिएटर्स के अंदर शाहरुख़ के साथ उनके गाने पर नाचते दिख रहे हैं और पठान के साथ झूम रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं पर्दे पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण डांस कर रहे हैं और वहीं स्क्रीन के सामने लोग मस्ती में उनके गाने पर उनके साथ झूमते नज़र आ रहे हैं.
फैंस का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें, एक यूज़र ने ट्विटर पर डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस मास्टरपीस मूवी को मिस मत करना. सिर्फ और सिर्फ एसआरके'. दूसरे यूज़र ने लोगों का डांस वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राजा अपने सिंहासन को पाने के लिए वापसी कर चुका है. यह फिल्म वास्तव में लंबे समय तक याद रखी जाएगी. शाहरुख ने अपने रोल के लिए बहुत मेहनत की है और इसका सबसे अच्छा पार्ट इसकी स्टोरी है. एक बार इस मूवी को जरूर देखना चाहिए. यह एक ब्लॉकबस्टर होने वाला है.'