/mayapuri/media/post_banners/21a32cb95a0cbc29df582c92ceef5fe962cf68e73730566765413ac0d10823b0.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख की दीवानगी उनके फैंस में साफ़ देखी जा सकती है. इन दिनों हर जगह बस पठान की ही हवा है. वही हाल ही में यशराज फिल्म्स की और से फिल्म पठान की कामयाबी को देखते हुए मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें फिल्म पठान की पूरी स्टार कास्ट यानी दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद मजूद रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/2b762e064907936a891d775dd044f9fcc47c1a9de1a9c1f9e4a7dcd6638fbf9e.jpg)
साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर हिट
आपको बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई है. फिल्म को फैंस इतना प्यार दे रहे हैं कि फिल्म मेकर्स चौंक गए हैं. फिल्म पठान की कलेक्शन की बात हर जगह फिल्म की कलेक्शन को लेकर बात की जा रही है. रिलीज़ के सिर्फ छह दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड दर्ज कर दिए हैं. फ़िलहाल की बात करें तो यह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन पार कर चुकी है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद जब लोगों के दिलो के बादशाह शाहरुख खान यशराज फिल्म्स के द्वारा फिल्म के सक्सेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तब भी लोगों ने उनपर उतना ही प्यार बरसाया.
/mayapuri/media/post_attachments/d3ea3a3f97527249d02c5fcf2155ccd520817f61b51fbaee0fabcd29d6431b78.jpg)
फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने फैंस के सामने फिल्म को लेकर कई बातें रखी. उनका कहना था कि फिल्म की शूटिंग कोविड में शूट की गई थी और जब तक हमने फिल्म की शूटिंग ख़त्म की तब तक सिद्धर्थ और उनकी जो टेक्निकल टीम है उन सबने फिल्म पर बहुत काम किया और साथ ही हम सबने फिल्म में बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से वह अपने फैंस और मीडिया से मिल नहीं पाए. साथ ही आगे अपनी बात रखते हुए शाहरुख ने कहा कि हम सब एक ही टीम है चाहे वो टीवी हो, रेडियो हो, सोशल मीडिया हो, सिनेमा हो या मीडिया हो हर तरफ से फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है. शाहरुख ने मीडिया को शुक्रिया कहते हुए कहा कि इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए वो मीडिया का आभार करते है क्योंकि शायद रिलीज़ से पहले बहुत ऐसी चीज़े थी जो इस फिल्म के रिलीज़ में बाधा बन सकती थी लेकिन आपके प्यार और सपोर्ट से फिल्म ये मुकाम पर पहुंची है.
/mayapuri/media/post_attachments/aecb75e16e4d0a9b5ff87c25f451f9948227b31427d776e9f5ead56fe3b49b3c.jpg)
कोविड 19 के बाद कही ना कही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही ज़्यादा प्रभावित हुई थी जिसके बाद बॉलीवुड में कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस बात को ध्यान रखते हुए शाहरुख ने सभी फैंस को पूरे बॉलीवुड और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से हिंदी सिनेमा में एक बार फिर जान फूकने के लिए दिल से शुक्रिया कहा.
/mayapuri/media/post_attachments/2ca9edb596bf48513ff4379ae02774c4c71ade941eb2c4bb01090304b691f596.jpg)
दीपिका और शाहरुख का प्यार
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की दोस्ती के चर्चे तो इंडस्ट्री में हर कही हैं. वही इवेंट के दौरान भी शाहरुख और दीपिका के बीच वही केमिस्ट्री देखने को मिली. शाहरुख ने दीपिका की बात करते ही मीडिया को कहा कि वो जब भी कोई सवाल उनसे पूछेंगे वो दीपिका को किस कर देंगे वही उनके हर सवाल का जवाब होगा. आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपिका और उन्हें हग करने का, किस करने का और हाथ पकड़ने का बहाना चाहिए, जिसे सुनते ही वहां बैठे सभी लोग ज़ोरो से हसने लगे.
/mayapuri/media/post_attachments/86d7203017a9adc546e21f51680c6f69d3f52ab5262f3f92464b6cada7578ffa.jpg)
आपको बता दें, जब शाहरुख़ से उनके फिल्म को लेकर एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक मुश्किल फिल्म थी और साथ ही काफी महंगी फिल्म भी थी सबने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है. उनके लिए फिल्म रिलीज़ के बाद ये 4 दिन बहुत अच्छे साबित हुए है और इन चार दिनों में वो पिछले 4 साल भूल चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/3a3df3f66a26a4b8d79017914c66c9a3eb5b8fdeaa77cfa64e87d8dba06eeb01.jpg)
पठान कंट्रोवर्सी पर बोले शाहरुख
शाहरुख़ का कहना था कि “जब भी हम फिल्में बनाते हैं, तो उद्देश्य प्यार और दया फैलाना होता है. भले ही हम फिल्म में खराब किरदार निभा रहे हों, कुछ भी कहें, इसका उद्देश्य किसी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. मौज-मस्ती वहीं छोड़ देनी चाहिए.. इसे गंभीरता से न लें. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और बस प्यार फैलाना चाहते हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/df9c5d57bbe766cb31681d1dae82ce3fa8476a58a6b84cf039e2fd415298bca5.jpg)
हिंदी सिनेमा के "अमर" "अकबर" "एंथोनी" आए वापिस
पठान की सक्सेस के बाद पठान के इवेंट पर शाहरुख़ ने कहा कि " दीपिका अमर है, मैं अकबर और जॉन एंथोनी है. हम सिनेमा के अमर अकबर एंथोनी हैं. हम आपसे प्यार करते हैं, इसलिए हम फिल्में बनाते हैं. इससे बड़ा कुछ नहीं है. हमें अपनी कहानियों को भारत में सीप कर रखना है. जब हम अपनी कहानियाँ सुनाते हैं, तो हम उसका उपहास नहीं उड़ाते. हम सिर्फ उस भाषा का उपयोग कर रहे हैं जिसे युवा बोलते हैं"
/mayapuri/media/post_attachments/eade66d86ded16d72fb7535891b2bc98e4f6e520ab8039d89261852956422a15.jpg)
पठान के सीक्वल हिस्सा होंगे शाहरुख, दीपिका और जॉन
जब फिल्म पठान के सीक्वल की बात की गई तो शाहरुख़ ने कहा कि वो फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने में सम्मान महसूस करेंगे. उन्होंने कहा पठान के सीक्वल को इसे भी बड़ा और बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि पठान 2 के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)