/mayapuri/media/post_banners/b1bdbd4637b87a2a85e4c1aec2fcd753e26e70f52726247b29998271614f0078.png)
कमाल राशिद खान जो कि सोशल मीडिया पर केआरके के नाम से फेमस हैं एक बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं. हमेशा विवादित रहने वाले केआरके ट्वीट्स और वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं हाल ही में केआरके को मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. बता दें उस समय केआरके दुबई के लिए रवाना हो रहे थे.
हुए गिरफ्तार
/mayapuri/media/post_attachments/f7302a7e7602b193437d2e67993c3e5fd439ac75999c030d573021de505d6fb6.jpg)
जैसे ही सोशल मीडिया पर कारके से जुड़ी यह खबर सामने आई फैंस को काफी हैरानी हुई. केआरके की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें केआरके वो पुलिस की जीप के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद केआरके का बयान भी आया है कि कि वो अगर जेल में मर जाएं तो आपको पता होना चाहिए कि ये एक मर्डर है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बीच सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.ट्रोल का कहना है कि "तुमको समझाया गया था कि फालतू हरकते बंद कर दो".
केआरके ने किया ट्वीट
/mayapuri/media/post_attachments/8c3e8afcfbec66496bc6e859b38fa8e2f5a45c4e033e734dd35965db70338ad9.jpg)
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं और मैं अपनी सभी अदालती तारीखों पर नियमित रूप से उपस्थित हो रहा हूं. आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक, मैं वांछित हूं.सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म टाईगर 3 मेरी वजह से फ्लॉप हुई है. अगर मैं किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाऊं, तो आप सभी को पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है और आप सभी जानते हैं, जिम्मेदार कौन है." साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि वह किसकी ओर इशारा कर रहे हैं . उनके ट्वीट के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है.
फैंस के आए रिएक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/b4e601de23d67794816f7871237b66ba1a1d7c46b1d0ba51140b8c3ac40c6ea7.jpg)
ट्रोल करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "मैं तुमसे कह रहा था, ट्विटर पर बकवास मत करो. कर्म, आनंद लो." दूसरे ने टिप्पणी की, "हम आपके साथ हैं कमाल आर खान. हम आपको इतनी शांति से मरने नहीं देंगे." तीसरे ने कमेन्ट किया, "आपने कहा कि आप 2 साल से लंदन में हैं..." एक और ने ने कहा, "कृपया हमारे केआरके का उत्पीड़न बंद करें, वो ऐसा ही है..." दूसरे ने लिखा, अब भुगतो इसी लायक हो.''
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)