/mayapuri/media/post_banners/c5b85d2a7a1456c5dcbd49dc6ce0235e3422667b641467ceb0982122d1c7bf39.jpg)
सवाल – जैसे आपकी फिल्म का नाम किसी का भाई किसी कि जान है, तो आपके फिल्म के कास्ट में कोन आपकी जान है और कोन आपका भाई?
जवाब – फिल्म में तो मैं ही जान हूँ और भाई हमारे सलमान भाई है.
सवाल – फिल्म में आपका क्या करैक्टर है और कैसा हैन ?
जवाब – मेरे करैक्टर का नाम भाग्यलक्ष्मी है और मैं एक तेलगु लड़की हूँ जो दिल्ली आती है काम के लिए, मेरा करैक्टर बहुत फन लोविंग और बिंदास है.
/mayapuri/media/post_attachments/be88700e4f25183b90d4bc9b012f54bf020020dcec889c32fb64c843ca11d7d3.jpg)
सवाल – आप साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है , यहाँ भी काम कर लिया तो साउथ और यहाँ में क्या अलग है?
जवाब – मुझे लगता है सब सेम है बस भाषा का फरक है.
सवाल – सलमान के साथ पहली फिल्म मिली है आपको तो ये कैसे हुआ था?
जवाब – मैंने इस फिल्म को sign तब करा था जब इस फिल्म का नाम तक अलग था, सलमान सर ने मोहनजदारो देखने के बाद जब मुझसे मिले तो उन्होंने कहा था हम साथ काम करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/b98ed1c6bf2cfca9e2bc061467d027505c8dd0d457d2660b5d44d14a6b039a46.jpg)
सवाल – इतने सारे को-स्टार्स के साथ काम करना कैसा था , एंजॉय करा आपने ?
जवाब -  बहुत फन था, सब अलग अलग भाषाओ से आये थे तो मज़ा आया.
सवाल – आप साउथ से आई हैं यहाँ तो आपके लिए कुछ मुश्किलें आई ?
जवाब – नहीं नहीं मुझे कोई मुश्किल नहीं आई क्योंकि मैं रहीं तो मुंबई में ही हूँ तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं आती, अब तो मई तेलगु movies को भी हिंदी में डब कर लेती हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/8023e4848300827b22603de4407733e72506718de769329bf0fd193894db70b4.jpg)
सवाल – आप अपनी फिल्म के लिए लोगो को क्या बोलना चाहेंगी ?
जवाब – मैं चाहती हूँ लोग मुझे भी देखे फिल्म में सलमान सर को ही ना देखे  (हस्ते हुए बोली) और इस फिल्म मैं सब कुछ है जैसे एक्शन, एंटरटेनमेंट, कॉमेडी, डांस.
सवाल – आपने सलमान सर के साथ काम करा, अपने उनसे कुछ सिखा ?
जवाब – मुझे उनके साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे सिंपल रहना सिखा है.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)