Nykaa Awards में झलका पावर कपल Katrina Kaif और Vicky Kaushal का प्यार

| 14-12-2022 1:33 PM 14
Katrina Kaif and Vicky Kaushal at Nykaa Awards 
Source : Mayapuri Katrina Kaif and Vicky Kaushal at Nykaa Awards 

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये तो जग ज़ाहिर है, और हर बार जब भी दोनों साथ होते हैं उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो जाते हैं.दोनों ने हाल ही में नायका फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स में एक प्यारा भरा हग किया और फैंस दोनों लवबर्ड्स की ये रोमांटिक कैमेस्ट्री देख बहुत खुश और उत्सुक हो गए. 

कपल आए दिन अपने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ काफ़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और अपने फैंस को भी हमेशा अपडेट रखते हैं. दोनों की रोमांटिक पोस्ट्स देख फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारें भी दोनों की फोटो पर कमेंट करने से नहीं रोक पाते. 

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

Katrina Kaif Hugged Vicky Kaushal

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना इवेंट में एंट्री करती दिख रही हैं और विक्की बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियों में मिसिस कौशल खूबसूरत से शिमरी गाउन में नज़र आ रही हैं और हमेशा की तरह नायका फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स में भी कटरीना काफ़ी स्टनिंग लग रही थीं वहीं विक्की ने ब्लिंगी डिटेल्स के साथ एक बो टाई सूट कैरी किया था जिसमें वो बहुत हैंडसम और स्टाइलिश लग रहे थे. 

Couple's Work Front

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की अपनी आने वाली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर के पास मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' भी है जिसमें वो सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख के साथ दिखने वाले हैं. वहीं कैटरीना ने सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' कर चुकी हैं जो जल्द रिलीज़ होगी, इसके साथ ही वो प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' का भी दिखाई देंगी.