पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया खुलासा, केजीएफ 2 से भी महंगी हैं प्रभास की फिल्म सालार

author-image
By Preeti Shukla
New Update
पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया खुलासा, केजीएफ 2 से भी महंगी हैं प्रभास की फिल्म सालार

'सालार: पार्ट वन - सीजफायर' आदिपुरुष के बाद प्रभास की आने वाली फिल्म है. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.  'केजीएफ 2' फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. वहीं रिसेंटली, एक्टर  पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को लेकर कई खुलासे  किए हैं और 'सालार' की तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से भी कर दिया है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा.

लोग तुलना करना भूल जायेंगे 

एक इंटरव्यू में  पृथ्वीराज ने 'केजीएफ 2' के साथ  के साथ तुलना की और यह बताया कि यह फिल्म केजीएफ 2 से भी महंगी होगी  एक्टर  ने कहा, "मैं सालार और केजीएफ 2 के बीच हो रही तुलना को समझता हूं. मैं प्रशांत नील का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और अगर मैंने केजीएफ 2 के बाद उनकी अगली फिल्म देखी होती, तो मुझे निराशा होती. दर्शकों के लिए यह बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि सालार में 10 मिनट में लोग सारी तुलनाएं भूल जाएंगे."

सालार का स्टार है बड़ा 

एक्टर  ने आगे कहा, "सालार केजीएफ 2 से कहीं ज्यादा बड़ी और भव्य है. फिल्म का स्तर इतना बड़ा है कि यह केजीएफ 2 को भी बौना बना सकती है. मुझे सालार के सेट पर चलना याद है और मैं सच में इसके कारण बौना महसूस कर रहा था. मुझे लगता है कि जब दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखेंगे तो उन्हें भी यही अहसास होगा. मैंने प्रशांत को बताया है कि सालार की पूरी दुनिया कुछ-कुछ गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी है."

इस दिन होगी रिलीज़   

फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया  'फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ काफी ड्रामा है। फिल्म में जो चीज मेरे लिए सबसे खास रही वह है नाटक जो फिल्म को एक साथ बांधे रखता है.' सालार पार्ट 1: सीजफायर' 2 घंटे 55 मिनट की होगी. ए सर्टिफिकेट फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया है.22 दिसंबर को सिनेमाघरों में  रिलीज़ हो जायेगी.

Latest Stories