/mayapuri/media/post_banners/06348c34abde947c45aa27138fb6c9d819facf64cf2e0495a46d4b7ce9321880.jpg)
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल ' अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं.सोशल मीडिया पर आए दिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस काम के साथ साथ वर्क बैलेंस भी बनाए हुई हैं. पति निक और बेटी मालती के साथ उन्हें अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है. कई इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि परिवार के साथ समय बिताना उन्हें बेहद पसंद है. बता दें मंगलवार के दिन प्रियंका चोपड़ा ने पंकज त्रिपाठी की एक वीडियो शेयर किया है. जहां उन्होंने एक्टर की खूब तारीफ़ की.
पंकज की किया तारीफ़
/mayapuri/media/post_attachments/94349210179dac6e2e4be8505fdb41dc5c92bb87900afa1854faaed8633df20c.png)
'मैं अटल हूं'एक्टर पंकज त्रिपाठी अक्सर जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जीने की सलाह देते हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि वे किसी ज़िन्दगी हो या फिर इंडस्ट्री किसी भी रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे. मंगलवार के दिन प्रियंका चोपड़ा ने पंकज त्रिपाठी का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया. जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो नीलेश मिश्र के शो 'स्लो' से है.जहां पंकज कहते हैं, 'मैं जीवन में स्लो रहना चाहता हूं। ठहराव रहना चाहिए। क्यों भागना है। कहां भागना है। किधर उड़कर जाना है। सब हो जायेगा, इत्मिनान से सांस लो.'
"मेरा काम मेरा पूरा वजूद नहीं है"
/mayapuri/media/post_attachments/f47944ca8323d6cad83e322bb047353f7c53bf07cfe40ac8bad8d18d0c51818d.jpg)
प्रियंका चोपड़ा भी कहीं न कहीं ज़िन्दगी को इसी तरह देखती हैं और ठहर कर जीना चाहती हैं पंकज त्रिपाठी ने वीडियो में जो कुछ भी कहा वह सभी बातें में उन्हें बुद्धिमानी दिखाई देती है. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा भी था, 'मेरा काम मेरा पूरा वजूद नहीं है. मैं एक मां हूं, पत्नी हूं और बेटी हूं. इस इवेंट के बाद मैं अपनी मां के पास जाकर सकून से सो जाउंगी.' जिंदगी जीने का अंदाज पंकज त्रिपाठी और प्रियंका चोपड़ा का काफी हद तक मिलता-जुलता है.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/cbd770bf848705d0b4d643527c9ac13de49d79cdcacb1266169fd11e6262eaaa.jpg)
पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो 'मैं अटल हूं' जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा पंकज 'स्त्री 2' और 'मेट्रो इन दिनों' में काम कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा भी दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं इसके अलावा वह पिछले दिनों 'सिटाडेल' में नजर आईं थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)