Advertisment

रजनीकांत की पत्नी लता फंसी धोखाधड़ी के केस में, कहा "सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है"

New Update
रजनीकांत की पत्नी लता फंसी धोखाधड़ी के केस में, कहा "सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है"

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत कितने बड़े सुपरस्टार हैं इससे तो सभी वाकिफ हैं. एक्टर जहां अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन हाल ही में उनकी पत्नी चर्चा में रही हैं. दरअसल हुआ यह है कि तमिल फिल्म 'कोचादाइयां' के संबंध में धोखाधड़ी के एक मामले में बेंगलुरु की अदालत ने फाईनली उनको जमानत दे  दिया है. लता ने इन आरोपों पर बयान देते हुए यह भी कहा कि "एक सेलिब्रिटी होने के लिए हमें चुकाई जाने वाली कीमत है"

 शोषण का मामला बताया 

Advertisment

लता पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा “मेरे लिए, यह एक लोकप्रिय व्यक्ति के अपमान और उत्पीड़न और शोषण का मामला है. यह वह कीमत है, जो हम सेलिब्रिटी होने के लिए चुकाते हैं. तो मामला भले ही बड़ा न हो, लेकिन खबर बहुत बड़ी हो जाती है. कोई धोखाधड़ी नहीं है. सह सिर्फ हमारी छवि खराब करने की एक साजिश थी, जिससे मैं निजात पा चुकी हूं."

धोखाधड़ी का मामला था 

बता दें चेन्नई स्थित एड ब्यूरो एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  ने लता पर साल  2014 की फिल्म के अधिकारों को लेकर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा था कि उसने फिल्म मेकर में से एक, मीडिया वन को 10 करोड़ रुपये उधार तक दिए थे और यह  एलीगेशन लगाया था कि लता  ने एक गारंटर के तौर  रूप में साईन किया था.

हो गया है समझौता 

लता रजनीकांत ने इस केस पर कहा , ''जिस पैसे के बारे में बताया जा रहा है, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. यह मीडिया वन और संबंधित लोगों के बीच है.वे पहले ही समझौता कर चुके हैं और यह सारा विषय उनके बीच है. गारंटर के रूप में मैंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें भुगतान कर दिया गया है. इसके बाद मुझे फंसाया गया है.''रिपोर्ट्स की अगर मानें तो मंगलवार को एक मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अदालत में उन्हें एक लाख के निजी बांड और 25 हजार नकद जमा करने पर बेल दे दिया है. बता दें अक्टूबर महीने  में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में रजनीकांत की पत्नी लता के खिलाफ यह आरोप जारी किया था.

Advertisment
Latest Stories