Advertisment

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी को नहीं मिला अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न्योता

author-image
By Preeti Shukla
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी को नहीं मिला अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न्योता
New Update

अयोध्या नगरी में जल्द ही राम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर का अभिषेक समारोह होने वाला है जिसके लिए बॉलीवुड से  महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स शामिल होंगे.  मंदिर का अभिषेक 22 जनवरी 2024 को होगा. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरे विधि-विधान के साथ रामलला का अभिषेक (Ramlala Pran Pratishtha) करेंगे. वहीं इस इवेंट के लिए रामानंद सागर के फेमस शो रामायण से अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को खासतौर पर बुलाया गया है, लेकिन लक्षम का किरदार निभा चुके सुनील लहरी को न्योता नहीं दिया गया है. 

राम सीता को बुलाया गया 

जानकारी के लिए बता दें रनयन में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके  सुनील लहरी को अयोध्या राम मंदिर अभिषेक समारोह में न्योता नहीं दिया गया है. वहीं दूसरी और  'रामायण' में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को इवेंट के लिए खासतौर पर बुलाया गया है. लेकिन जब सुनील लहरी को इस बारे में पता चला तब उन्हें बेहद बुरा लगा है कि आखिर उन्हें इन्विटेशन क्यों नहीं  दिया गया है. 

आयोजकों को नहीं लगा होगा उनका किरदार इम्पोर्टेंट 

ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उन्हें राम मंदिर में होने वाले समारोह में न्योता नहीं दिया गया है. हालांकि वह इस बात से निराश नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई समारोह करता है तो हर समारोह में उन्हें बया फिर किसी और को जरुर बुलाना चाहिए. लेकिन इतिहास में होने वाले इस काम के लिए अगर उन्हें भी बुलाया जाता तो इस बात कि ख़ुशी उन्हें ज़रूर होती. सुनील का कहना है कि आयोजकों को लगा होगा कि रामायण में उनका किरदार उन्हें इम्पोर्टेंट नहीं लगा होगा तभी उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया. 

बताया था अपना एक्सपीरियंस 

IANS को दिए एक पुराने इंटरव्यू में  लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया थ, 'जब मैं रामायण की शूटिंग कर रहा था, तो मेरे पास लक्ष्मण के किरदार के लिए पहले से कोई रेफ्रेंस नहीं था और जो कुछ भी मैं करने में कामयाब रहा हूं, वह सागर साब (रामानंद सागर) के मार्गदर्शन के कारण है. इसका श्रेय उन्हें और टेलीविजन धारावाहिक के लेखकों को जाता है.'

#Ayodhya Ram Mandir #ram mandir inauguration day #ram mandir inauguration invitation
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe