Advertisment

Ranbir Kapoor ने इस एक्ट्रेस से चटवाया जूता, हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Ranbir Kapoor ने इस एक्ट्रेस से चटवाया जूता, हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल

 Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म कई रिकॉर्ड्स पहले ही तोड़ चुकी है. यह साल 2023 की सबसे ज्यादा ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. लेकिन को जितना पसंद किया जा रहा है उतना ही फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर निर्माता और एक्टर ट्रोल भी हो रहे हैं. फिल्म में कई कॉन्ट्रोवर्शियल सीन्स भी हैं. जिसकी वजह से फिल्म और भी चर्चा में आ चुकी है.

Advertisment

 अर्जुन रेड्डी जैसी है फिल्म

बॉलीवुड में कुछ ऐसे फिल्म निर्माता भी हैं जो अपनी फ़िल्मी स्किल्स के माध्यम से हर तरफ विवाद खड़ा कर देते हैं. बता दें एनीमल फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा में भी यह टैलेंट खूब है. जिन्होंने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म अर्जुन रेड्डी से किया था. बता दें फिल्म अर्जुन रेड्डी भी एक रोमांटिक फिल्म है जहां  निर्माता ने हिंसा को उचित दिखाया है. फिल्म में एक्टर ने अपनी गर्ल फ्रेंड को बार बार हाथ उठाते हुए दिखाया गया है.जिसके लिए उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा था. 

यह सीन रहा कॉन्ट्रोवर्शियल

बता दें फिल्म में जहां एक ट्रोल खत्म ही हुआ था वहीं अब फिल्म से एक सीन को लेकर फिर से यूज़र्स ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म में वह सीन कुछ इस तरह का है जिसे देखकर ऑडियंस के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई थी. यह फील से सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल" सीन बताया जा रहा है. रणबीर कपूर ने फिल्म में विजय सिंह, तृप्ति डिमरी को अपना प्यार साबित करने के लिए जूते चाटने को कहा था.

राम गोपाल वर्मा ने दिया था रिएक्शन 

फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया था और सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए बताया था  "xकेवल एक बार जब मैंने विजय के कैरेक्टर को नापसंद किया, जब वह लड़की को अपने जूते चाटने के लिए कहता था और मुझे लगता है कि यह उस अभिनेत्री की शानदार कास्टिंग के कारण था, जिसने उसे देखते ही मेरे अंदर तुरंत सहानुभूति पैदा कर दी और यह हर क्लोज़ अप के साथ बढ़ती गई." फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म अब तक 241.43 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं.

Advertisment
Latest Stories