Ranbir Kapoor जल्द करेंगे हॉलीवुड में डेब्यू?

| 08-12-2022 10:47 AM 7
Ranbir Kapoor Hollywood Debut
Source : Mayapuri Ranbir Kapoor Hollywood Debut

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर का ये साल बहुत अच्छा गया है, एक जगह जहां रणबीर के घर लक्ष्मी आई है तो दूसरी और इस साल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा को लेकर भी लोगो के बीच काफी क्रेज़ देखा गया. शमशेरा के जरिए रणबीर कपूर ने लगभग 4 साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी की है. इसके अलावा अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त भी इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. हाल ही में रणबीर कपूर सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर कपूर ने अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई बातें खुलकर सामने रखी. रणबीर कपूर ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान काफी सुर्खियां भी बटोरी.  

Ranbir_Kapoor_At_The-Red-Sea-Film-Festival

आपको बता दे, फेस्टिवल के दौरान जब रणबीर से उनके हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पुछा गया तब उन्होंने कहा कि "मैं अपनी भाषा में फिल्म करने को लेकर काफी कम्फर्ट हूं, क्योंकि ये मुझे बहुत अच्छी तरह से आता है. फिलहाल इस समय में मुझे अपनी इंडस्ट्री से काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में मैं इसे छोड़ नहीं सकता और इससे मैं काफी संतुष्ट हूं. इसलिए फिलहाल में आगे के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं और न ही इसके बारे में कभी जिक्र करूंगा"
 

Ranbir Kapoor Hollywood Debut

रणबीर कपूर की इस बात के बाद फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि फिलहाल रणबीर का हॉलीवुड में कोई इंटरेस्ट ही नहीं है. लेकिन वहीं बात करें उनकी बेटर हाफ और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द 'द हॉर्ट ऑफ स्टोन' के जरिए हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं.