राश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज 27 साल होने कि सेलिब्सारेशन करेंगी.साउथ फिल्म जगत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं.एक्ट्रेस काफी कम समय में अधिक सफलता पाने वाली एक्ट्रेस में से मानी जाती हैं. रश्मिका मंदाना ने साउथ की फिल्मों में आपनी अदाकारी एक अनोखी पहचान बनाई हैं. साथ ही अब वह हिंदी सिनेमा की ओर भी अपना रुख कर रही हैं.एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में सुपस्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म कर चुकी हैं.
रश्मिका मंदाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में आई एक व्यावसायिक कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ में सानवी के रोल निभाया जिसके लिए एक्ट्रेस को काफी सराहना मिली.साल 2017 में ‘बैंगलोर टाइम्स’ की 30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन की लिस्ट में पहले स्थान पर रही. एक्ट्रेस उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने टॉलीवुड में कम समय में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली हैं.
रश्मिका नें साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा ‘चालो’ से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.उसी साल रश्मिका नें रोमकॉम फिल्म गीता गोविंदम में एक्टिंग की जो की तेलुगु फिल्मों में सबसे ज्याद कमाई करनें बाली फिल्मों में एक बनकर इतिहास रच दिया. आगे चलकर रश्मिका ने एक मल्टीस्टारर बड़ बजट की फिल्म ‘देवदास’ की जो कि बॉक्स ऑफिस हिट रही.एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म जगत में एक साल में लगातार तीन हिट फिल्में देकर तेलुगु सिनेमा में खुद को बड़ी एक्ट्रेर्स की लिस्ट मे शामिल कर लिया.
साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलो पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना असल में फिल्मी जगत में सिर्फ एक हि फिल्म के बाद वापसी का इरादा करके आई थी.लेकिन वक्त ने कुछ ऐसी करवट ली की आज वह साउथ फिल्मों की सुपरस्टार और नेशनल क्रश बन गयी हैं.
रश्मिका मंदाना ने अपने एक इंटरव्यू में आपने बारे में बताते हुए कहा की ‘जब मुझे पहली बार चांस मिला तो मैने सोचा की एक फिल्म करके खत्म करेंगे सिर्फ एक एक्सपिरिएंस लेना था और एक फिल्म करके मैं वापस जाना चाहती थी. लेकिन मैरी फिल्म किरिकी पार्टी को लोगो का इतना प्यार मिला कि लोगो मझे सानवी कहकर बुलाने लागे मेरा नाम ही बदल दिया’.आगे एक्ट्रेस बताती हैं की ‘मै हैरान थी लोगो मेरी एक्टिंग की तारिफ कर रहें थे. तो ऐसे मेरी जर्नी स्टार्ट हुई’.
रश्मिका मंदाना जिनको लोग पुष्पा की श्रीवल्ली भी कहते हैं.एक्ट्रेस ने हाल ही में दो हिंदी फिल्में भी की हैं साल 2022 में पहली फिल्म 'गुडबाय' में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ एक्टिंग करती दिखी और उसके बाद साल 2023 में 'मिशन मजनू' में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.