/mayapuri/media/post_banners/3b797919bd0759bd54e36e774014610ee61f00c1af707415647d8b5e600a6bbb.jpg)
बॉलीवुड की मोस्ट स्टन्निंग और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने फैंस के दिल में राज करती हैं. रवीना अपने दमदार ऐक्टंग के साथ-साथ अपनी बात बेबाकी से रकने के लिए भी जानी जाती हैं और उनके इस अंदाज़ पर उनके फैंस भी फ़िदा रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4c103a4366107505595bd6d098b97aa3de072aa4212d6a4c192d00e905a71962.jpg)
आपको बताए, हाल ही में रवीना टंडन ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रवीना और अक्षय के रिश्ते के बारे में तो बॉलीवुड के गलियारों में हर कोई बखूबी जनता है. उनका रिश्ता इतना गहरा माना जाता था कि लगता था दोनों बहुत जल्द अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर देंगे और शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/74e08ec08b1ba01169249f83418be0bc0a1b1cc1305876928017cbf396945cca.jpeg)
रवीना ने किया बड़ा खुलासा
रवीना टंडन ने हालही में अक्की यानि अक्षय कुमार संग अपनी सगाई टूटने की बात की और उसका ज़िक्र करते हुए कई खुलासे किए. रवीना ने बताया कि आज भी उनको इस वजह से उन्हें काफी कुछ फेस करना पड़ता है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब रवीना से सवाल पूछा गया कि गूगल करने पर आपके साथ अक्षय कुमार का नाम आज भी सामने आता है, तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि "यह हर किसी के सामने आता है. जो लोग एक साथ रहते हैं उन्हें ऐसी स्थिती का सामना करना ही पड़ता है और फिर एक बार मैं किसी के जीवन से बाहर निकल गयी तो वह किसी को डेट कर रहा था और मैं किसी और को डेट कर रही थी तो भला इसमें नफरत कहां रह गई."
https://www.instagram.com/p/Cntv8NYNV2e/?hl=en
आगे बताते हुए रवीना ने कहा कि, जब अक्षय के साथ उनकी सगाई हुई थी, तब उन्होंने ये प्रॉमिस किया था कि इसके बारे में प्रेस और मीडिया में कुछ भी न बताया जाए. लेकिन मौजूदा समय तक अक्षय और मेरी सगाई टूटने का मसला आए दिन सामने आता रहा"
/mayapuri/media/post_attachments/e0ae5dca79821a4bf0ca1926355e41c9233ad4335c7fa58833193c071ecbba90.jpg)
मूव ऑन करना है ज़रूरी
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि 'हम लोग मोहरा फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे. धीरे-धीरे हमारी नजदीकियां बढ़ने लगीं और हम एक दूसरे के बेहद करीब आने लगे. आज के दौर में कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती रहती हैं. लेकिन एक सगाई टूटने के वजह से मुझे हमेशा से टारगेट किया जाता है. हर कोई अपने जीवन में मूव ऑन करता है, लोगों के तलाक होने के बाद वो आगे बढ़ते हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है. जो एक सगाई टूटने के बाद मूव ऑन न किया जाए.'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)