Advertisment

Rohit Shetty Birthday : कभी हीरोइन की करते साड़ी प्रेस, जाने कैसे बने सिनेमा के एक्शन किंग

author-image
By Ishita Gupta
Rohit Shetty Birthday : कभी हीरोइन की करते साड़ी प्रेस, जाने कैसे बने सिनेमा के एक्शन किंग
New Update

रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन गए है जिन्हें हर कोई इंडस्ट्री के एक्शन किंग के नाम से जानता हैं. वो बॉलीवुड के एक शानदार डायरेक्टर और प्रोडूसर हैं, इंडस्ट्री को उन्होंने कई हिट फ़िल्में भी दी हैं. वो फिल्मों में ऐसे एक्शन सीन्स डालते है की उन्हें देखकर फैंस के होश उड़ जाते हैं. आज उनका 49वां जन्मदिन है. रोहित का जन्म 14 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था. अभी तक रोहित शेट्टी ने कई ऐसी फ़िल्में बनाई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है, ऐसी ही कुछ फ़िल्में हैं, ‘ सिंबा ’, ‘ सूर्यवंशी ’, ‘ सिंघम ’ और ‘ चेन्नई एक्सप्रेस ’. सिर्फ इतना ही नहीं फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. लेकिन आज उनके पास जो भी है वो पाना उनके लिए इतना आसान नहीं था. आज हम आपको रोहित शेट्टी के करियर से जुड़ी कई बातें बताते हैं.

पिता के निधन के बाद बदली जिंदगी

रोहित शेट्टी के मां- बाप रत्ना शेट्टी और एम. बी शेट्टी फ़िल्मी दुनिया से नाता रखते थे. उनकी मां जूनियर आर्टिस्ट थी और पिता हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में स्टंटमैन का काम करते थे. पांच साल की उम्र में ही रोहित के सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के निधन के बाद रोहित के घर के हालात काफी खराब हो गए थे. घर के हालातों को थक करने के लिए उन्उहें कम उम्नर में ही काम शुरू करना पड़ा.

17 साल की उम्र में शुरू किया काम

रोहित ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था. 17 की उम्र में उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘ फूल और कांटे ’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ सुहाग ’ में बॉडी डबल का किरदार भी निभाया था. फिल्म ‘ हकीक़त ’ में तब्बू की साड़ियाँ प्रेस करने के लिए रोहित शेट्टी को असाइन किया गया था. इसके बाद वो ‘ जुल्मी ’, ‘ प्यार तो होना ही था ’, ‘ हिंदुस्तान की कसम ’ और ‘ राजू चाचा ’ में नज़र आए. उन्हें इस इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनकी पहली कमाई सिर्फ 35 रूपए थी.

मुश्किलों से भरा था करियर

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया था की उन्हें इस इंडस्ट्री में अपने पैर ज़माने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. रोहित शेट्टी ने कहा था,' लोगों को लगता है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं तो मेरा सफर आसान रहा । जब मैंने काम करना शुरू किया तब मुझे केवल 35 रुपये मिलते थे । कई बार ऐसा हुआ जब मुझे खाने और ट्रैवल के बीच किसी एक को चुनना पड़ा । कभी मुझे खाना छोड़ना पड़ता था तो कभी ट्रैवल ।'

रोहित शेट्टी की हिट फिल्में

रोहित शेट्टी ने डायरेक्टर के तौर पर अपने डेब्यू साल 2003 में किया था. उनकी पहली फिल्म ‘ ज़मीन ’ में अजय देवगन थे. उन्होंने फिल्म ‘ गोलमाल ’ डायरेक्ट की थी और इस फिल्म ने उनके करियर को एक अलग दिशा दी थी. ‘ गोलमाल ’ में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद रोहित ने कई हिट फिल्मों की मानों लाइन लगा दी थी. उन्होंने' संडे',' गोलमाल रिटर्न्स',' गोलमाल 3',' चेन्नई एक्सप्रेस',' सिंघम' और' बोल बच्चन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया ।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रोहित शेट्टी

एक समय पर बेशक रोहित शेट्टी 35 रूपए कमाते थे लेकिन आज वो करोड़ो के मालिक है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपतिलगभग 300 करोड़ है. उनकी हर महीने की कमाई 2- 3 करोड़ की होती है. सूत्रों के मुताबिक वो एक प्रोजेक्ट के लगभग 25 से 30 करोड़ लेते हैं.

#Rohit Shetty #Khatron Ke Khiladi #about Ajay Devgan #golmaal #Tabbu #Ajay Devgn Rohit Shetty
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe