/mayapuri/media/post_banners/e83c95b345533d62aca64124c6eb73ffcb6c3346e673bc68944083ba51b6321e.jpg)
नया साल आते ही बॉलीवुड के सितारें अपने नए साल को खास बनाने के लिए ट्रिप्स पर जाना ज़्यादा पसंद करते हैं ऐसे ही इस साल भी कई सितारें अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अलग अलग डेस्टिनेशंस के लिए रवाना हो चुके हैं. हालही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली और भी कई सितारें छुट्टियों के लिए बाहर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, वहीं अब सैफ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान भी अपने न्यू ईयर वेकेशन के लिए अपने दोनों बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ स्विट्ज़रलैंड रवाना हो गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/865cb95d541f3aed67a7ac3c16b6e2b3b0182d7b202b08bffc21f385da1d28c6.jpg)
स्विट्ज़रलैंड से आई करीना की तस्वीरें
पिछले कई सालों से कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते कई बॉलीवुड के सितारें अपनी छुटियों को पोस्टपोन कर रहे थे ऐसे ही सैफ और करीना भी एक लम्बे समय से छुटियां प्लान नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस साल वो अपना नया साल स्विट्ज़रलैंड के गस्ताद शहर में मनाएंगे. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "तुम्हारे लिए तीन साल का इंतज़ार किया है" (waited three years for you).
/mayapuri/media/post_attachments/f07b0dae331610c0098f819c847f8b0704164f1accbd6c73d1c67be503a14b76.jpg)
करीना सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अब अगर करीना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मिसिस खान अब हंसल मेहता की अपकमिंग फ़िल्म में दिखाई देने वाली हैं. वहीं नवाब सैफ अली खान भी प्रभास के साथ आदिपुरुष में दिखाई देने वाले है जिसे देखने के लिए उनके फैंस बहुत उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें, सैफ आदिपुरुष में रावण का किरदार निभा रहे हैं जिसपर पिछले दिनों काफी हंगामा भी देखा गया था, अब आदिपुरुष को लेकर हुई कंट्रोवर्सी को देखते हुए फ़िल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)