/mayapuri/media/post_banners/f9a37091acd2b1c3d33da642ea72369e1aae253d324c4a65375ffa6d66fd38af.png)
Salaar VS Dunki: फिल्म आदिपुरुष के बाद प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. जल्द ही वह 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' में आपको नज़र आयेंगे. बता दें एक्टर की फिल्म मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. लेकिन एक्टर की यह फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी के साथ रिलीज़ होने जा रही है. बता ठीक 1 दिन पहले शाहरुख़ खान की फिल्म रिलीज़ हो रही है. 'सालार वर्सेज डंकी' को मेकर्स ने कई खुलासे किए.
चीज़े बिगड़ते नहीं देखना चाहते
/mayapuri/media/post_attachments/9c4747cf3a2e8805196e8893d98e713b77fe35eb4ab258527df19536e2ca1afb.jpg)
एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर विजय किर्गंदुर ने बताया 'हम चीज़ों को बिगड़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं. हमारी पहले ही एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर से बातचीत हो गई है. जब हमारी फिल्म सोलो रिलीज होती तो सिनेमाघरों में 60 से 70 फीसदी तक सीटें फुल होती. कुछ स्क्रीन 'एक्वामैन' के हिस्से जाएंगी लेकिन 'सालार' और 'डंकी' के बीच 50-50 स्क्रीन बंटने की उत्तम स्थिति है.'
प्लानिंग पर दे रहे हैं ध्यान
/mayapuri/media/post_attachments/088f49b6ee1ab5e52ccfe907407689ddfe66fedd49cd87f776dfbc12ae9af999.jpg)
'सालार' मेकर ने कहा 'अगर दर्शकों की संख्यां 90-100 फीसदी रहती है, तो ये दोनों फिल्मों के लिए ही अच्छा होगा. अगर हमें ज्यादा स्क्रीन भी मिलेगी तब भी ये तादाद 60 से 70 प्रतिशत तक ही गिरेगी. अगर हमको कम स्क्रीन मिलती है तो ज्यादा दर्शकों को थिएटर्स में पहुंचना चाहिए. विदेशों में भी यही चर्चा हो रही है. इस चीज़ का हल सही मैनेजमेंट और प्लानिंग से ही निकलेगा. इसीलिए गंदी लड़ाई में पड़ने के बजाय हम प्लानिंग पर ध्यान दे रहे हैं.'
इस वजह से किया इस दिन रिलीज़
/mayapuri/media/post_attachments/d510e0c09b459a9d581df44670133ff3dca72f884a551417bfe7a5010fa4cd73.jpg)
फिल्ममेकर ने आगे बताया की कुछ ज्योतिष कारणों के चलते फिल्म सालार को 22 दिसंबर के दिन रिलीज़ किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा 'हमने विश्वास पर कायम होकर रिलीज डेट का ऐलान किया. हम 10-12 सालों से इसी तरह अपनी फिल्मों की रिलीज डेट तय करते रहे हैं.' जानकारी के लिए बता दें प्रभास की सालार से एक दिन पहले 'डंकी' और 'एक्वामैन' रिलीज होने रही हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)