/mayapuri/media/post_banners/67cf4ddbf66e21df6be9aa66539c8971b66d15a5aa27560aec438b8b9e8130a1.png)
बॉलीवुड के फेमस खानों में से एक सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाईफ को लेकर न्यूज़ में तो बने ही रहते हैं वही अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी वह ख़बरों में छाए रहते हैं. बता दें सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने यह भी कहा है कि वह कभी शादी भी नहीं करेंगे. लेकिन कई बार एक्टर को कई प्लेटफार्म पर अपने पोपास्त के बारे में बात करते हुए देखा गया है . वहीं टाईगर 3 से सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड के बारे में बात की जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ये कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात कर रहे हैं.
पुराना वीडियो हुआ वायरल
करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण से एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अकेले नज़र आ रहे हैं. इस शो में भी एक्टर ने अपनी बेस्ट परफोर्मेंस दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान करण जौहर को समझाते हुए नज़र आते हैं कि वह आखिर क्यों अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड से बात क्यों नहीं करते हैं. एक्टर ने कहा "अब आप कहीं और हैं और आपकी अपनी लाइफ है. मैं नहीं चाहता, आप जानते हैं, किसी और के मन में यह खयाल आए कि मैं एक्स बॉयफ्रेंड था. मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं नहीं चाहता कि उनके पास्ट से कुछ भी उनकी जिंदगी में आए और इसीलिए मैं उनसे मीलों दूर रहता हूं. मैं अपनी या अपनी दोस्ती की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बीच दरार की वजह नहीं बनना चाहता."
यूज़र्स हुए इम्प्रेस
/mayapuri/media/post_attachments/0822d170964897e9e016f70744483afe6760d689e83b66d7ad7458c4ef1e5937.jpg)
बता दें सोशल मीडिया यूज़र्स को ऐसा लगता है कि वीडियो में सलमान खान ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात कर रहे हैं. क्योंकि ऐश्वर्या राय एकमात्र उनकी गर्ल फ्रेंड है जिनकी शादी हो चुकी हैं. दोनों का ब्रेकअप कुछ तरह हुआ कि ऐसा लगता है कि दोनों कभी एक दूसरे को जानते ही नहीं थे. वीडियो के वायरल होते ही सलमान खान की सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा खूब तारीफ़ हो रही है. सलमान को फैंस ने एक नेक दिल इंसान भी बताया. बता दें सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई और अभ्नेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है.
इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
/mayapuri/media/post_attachments/d99d6a0c11403d0d4c3900d9ab3d14d009e81abe939d3f73e971d69acbc8cffd.jpg)
वहीं ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ आखिर क्यों ब्रेकअप किया इस बात का खुलासा करते हुए बताया था 'मेरे परिवार और खुद के स्वाभिमान को देखते हुए ये बहुत हो गया...मैं आने वाले समय में कभी मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी. सलमान का चैप्टर मेरी लाइफ में बुरे सपने जैसा था, और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि ये सब खत्म हो गया. '
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)