बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन कहलाए जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) और कैंसर (Cancer) से लड़ते लड़ते निधन हो गया. मौजूदा समय की बात करें तो राखी के जीवन में बस उनकी माँ ही थी जो उनका सहारा थी जो अब उनके साथ नहीं है और इस समय राखी अपनी माँ को खोने के दर्द में हैं.
सितारों ने बांटा राखी का दुख
राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काफी पॉपुलर चेहरा हैं इसलिए उनकी इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारें पहुंचे और उनका दुख बांटा और उन्हें सांत्वना दी. यही नहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने भी राखी सावंत को फ़ोन कर उनका हाल जाना और राखी को इस दुख को सहने की हिम्मत दी. आपको बताए राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) ने मीडिया को बताते हुए इस बात का खुलासा किया.
माँ के दर्द से वाकिफ़ थे राखी और उनके भाई
राखी के भाई (Rakhi Sawant Brother) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि बीमारी की वजह से उनकी मां बहुत दर्द में थी. कैंसर किडनी और लंग्स फैल हो गए थे और मल्टी ऑर्गन फैल होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. उनको ब्रेन ट्यूमर था और निधन से कुछ समय पहले उन्हें हार्ट अटैक भी आया था. आपको बताए राखी और राकेश से मां का ये दुख और दर्द देखा नहीं जा रहा था लेकिन अब उन्हें लगता है कि मौत के बाद उनका दर्द काम हो गया है और अब उनकी मां सुकून में होंगी.
सलमान ने कराया था राखी की माँ का इलाज
राखी सावंत की माँ जया सावंत (Jaya Sawant) की दुखद मृत्यु के बाद सलमान ने राखी को कॉल किया और उनका दुख बांटा. राखी के भाई ने कहा, "इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों ने हमें कॉल किया और सबने शोक जताया. सलमान भाई ने भी फोन कर राखी से बात की. मां और राखी की मदद करने वाले सभी लोग हमारे पास पहुंच गए थे.
आगे अपनी बात रखते हुए राकेश के कहा कि सलमान भाई की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रही, क्योंकि उन्होंने उनका ऑपरेशन कराया और सारा खर्च उठाया. पिछली बार उन्होंने हमारी मां को वापस ला दिया था. उन्होंने राखी को फोन किया. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स से लेकर हर कोई उनके जाने पर शोक जता रहा है, क्योंकि मां ने भी फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार दे रहा है.”