/mayapuri/media/post_banners/c4c3eec38e59797a911b12642b9ef8cb9ee43c1029abff9c24995ed66f940126.jpg)
सवाल - शेह्नाज़ कैसी फीलिंग आ रही है इस फिल्म को लेकर?
जवाब – हाँ ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं कि मैं सलमान सर के साथ काम कर रहीं हूँ, मुझे इससे बड़ी ख़ुशी मिल ही नहीं सकती.
सवाल – पंजाबी इंडस्ट्री में तो आपको बहुत प्यार मिला है जब अब आप यहाँ काम कर रहीं हैं तो आपको प्रेशर फील होता हैं या सब आपने भगवन पर छोड़ा हुआ है?
जवाब- नहीं सब भगवान पर नहीं छोड़ना चाहिए, अपनी मेहनत करनी चाहिए,ये तो मैं बचपन में करती थी पेपर देने जाती थी तब कि ‘बाबाजी मेरे को पास करा देना’ ये सब तो लोगो के हाथ मे है.
/mayapuri/media/post_attachments/dbcc279dddfca551d5ae2c293dc5b3539d2cd0ac0133c8fc7e8b89aa5edefd20.jpg)
सवाल – आपको याद है कुछ आपके पहले दिन शूट पर क्या हुआ था?
जवाब – हाँ मुझे याद है, जब मैं पहले दिन गयी मैंने देखा सब एक दुसरे के साथ हस खेल रहे थे, मैं अकेली अपनी टीम के साथ थी, सबने मुझे कम्फर्ट फील कराया मुझे बोला रिलैक्स कर बैठ हमारे साथ तो ऐसा था मेरा पहला दिन.
सवाल – शेह्नाज़ पंजाबी इंडस्ट्री में आपने काम करा है और यहाँ भी करा है क्या अलग लगा आपको वहा से यहाँ पर?
जवाब – मुझे लगता है बॉलीवुड कि फिल्म बहुत ज़्यादा बजट कि होती हैं जो पंजाबी फिल्म नहीं होती, मेरे लिए यहाँ सब बहुत शॉकिंग था , बॉलीवुड के सेट बहुत बड़े बड़े होते हैं, मैं चाहती हूँ पंजाबी इंडस्ट्री भी इतना करे आगे.
सवाल – शेह्नाज़ जब आप बिग बॉस में थी सलमान हमेशा आपको प्यार करते थे , तो सेट पर भी वैसे ही थे या अलग थे?
जवाब – वो बिलकुल सेम है जो वोरियलिटी शो में है, वो बस मुझे मोटीवेट करते हैं, आगे बढ़ने को बोलते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/aa7c04c0553a27512c5f5a8446b5bfca4214df05cfcb1f57326af8cd37618b8e.jpg)
सवाल – जैसे आपकी मूवी में बहुत गाने हैं तो आपको कितनी मुश्किल हुई डांस के टाइम पर?
जवाब – कोई परेशानी नहीं हुई जो वो स्टेप बताते थे हम वही स्टेप करते थे.
सवाल – आपको राघव से कितनी मदत मिली डांस में?
जवाब – हाँ उससे भी काफ़ी हेल्प मिली कुछ प्रॉब्लम आती थी तो हम सब उसके पास ही जाते थे.
सवाल – शेह्नाज़ जैसे आपने पहले रियलिटी शो करा फिर उसके बाद अब स्टार बने जा रहीं हैं तो अपने ये सब प्लान करा था?
जवाब – मैंने कोई प्लानिंग नहीं करी क्योंकि प्लानिंग हमेशा सक्सेसफुल नहीं होती, मुझे बस मेहनत करनी है अपनी ज़िन्दगी में मेहनत कर के बस आगे जाते रहना है.
सवाल – ज़्यादातर यही होता है जहाँ से आप स्टार्ट करते हो आपको आगे भी वैसे ही करैक्टर मिलते हैं, तो आप ऐसे करैक्टर निभाना पसंद करेंगी या और भी करना चाहेंगी?
जवाब – बिलकुल करना चाहूंगी , मेहनत करुँगी मैं बहुत और आगे बढ़ने के लिए, क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ नामुमकिन नहीं है, अगर शेह्नाज़ गिल अपना वेट लूस कर सकती है, स्टाइल बदल सकती है तो वो सब कर सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/8fe915a3ecacb9a844ae1936ef3838e619c766cde992c587389be2f408146d1a.jpg)
सवाल – सलमान के साथ काम करना तो अलग एक्सपीरियंस होता है, लेकिन सलमान के साथ खाना खाना उनकी माँ के साथ का उसके बारे में कुछ बताये?
जवाब – उनकी जो बस है “ BEING HAANGRY” उसका खाना बहुत अच्छा है, मैं घर से खाना नहीं लेकर जाती थी, मैं ब्रेकफास्ट भी वहीँ करती थी, लंच भी वहीँ करती थी और चाय के साथ सैंडविच भी वही खाती थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)