बॉलीवुड के दिग्गज और माने हुए एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' (Shiv Shastri Balboa) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
फिल्म के इस बेहतरीन ट्रेलर में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के किरदार ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है और सभी फैंस को फिल्म देखने के लिए उत्सुक कर दिया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. अजय वेणुगोपालन के निर्देशन में बनी ये फिल्म का निर्माण किशोर वरिथ ने किया है.
अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने बताई फिल्म से जुड़ी ये बातें
आपको इस बात की जानकारी होगी कि अनुपम खेर और नीना गुप्ता इससे पहले सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' में एक साथ काम कर चुके हैं, और अब दोनों एक बार फिर अजय वेणुगोपालन के निर्देशन में बानी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. फिल्म को लेकर जब स्टारकास्ट से बात की गई तब एक्टर अनुपान खेर का कहना था कि वो ट्रेलर आने के बाद लोगों के रिएक्शन से बहुत चौंक गए हैं और बहुत खुश हैं क्योंकि उनका कहना था कि लोगों का और मीडिया का रिएक्शन देखकर पता चल जाता है की फिल्म पसंद आएगी या नहीं लेकिन वो खुश है की उनके फैंस को फिल्म पसंद आ रही है. साथ ही आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है जब फिल्म आएगी तो लोगों को बहुत पसंद आएगी.
अनुपम खेर की माँ ने भी देखी फिल्म
जैसे की आप जानते ही हैं अनुपम खेर अपनी माँ से कितने क्लोज है. वह अपनी माँ से आज भी हर चीज़ साझा करते हैं और उनकी माँ आज भी उनका बच्चों की तरह ख्याल रखती हैं. वहीं जब खेर ने अपनी माँ को अपनी आने वाली फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' (Shiv Shastri Balboa) देखी तब उनकी माँ ने उनसे छूटते ही पूछा कि भला वो ये सब कैसे करता है? ये उनके लिए आज तक का सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट था. वहीं डायरेक्टर अजय वेणुगोपालन की तारीफ करते हुए अनुपान खेर और नीना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह ट्रेलर में देखा जा रहा है कि एक आदमी विदेश आता है और एक औरत को वादा करता है कि वो उसे उसके घर उसके वतन लेकर जाएगा. इसको पर्दे पर दर्शाने के लिए फिल्म के लीडस् ने डायरेक्टर अजय वेणुगोपालन की तारीफ की और उन्हें बहुत सरहाया.
अनुपान ने की सबकी तारीफ
एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया और कहा कि ये फिल्म ज़्यादा बड़ी फिल्म नहीं है ना ही ये फिल्म कोई बिग बजट फिल्म है लेकिन उनका कहना था कि फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' के प्रोडूसर्स और बाकि सभी अन्य लोगों ने फिल्म में बेहतरीन संयोग दिया है, पूरी फिल्म का टीम वर्क एक जीता जागता उदाहरण है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म के दौरान हुई मस्ती की भी बातें की उन्होंने बताया कि अमेरिका में शूटिंग के दौरान गाँव में उन्हें एक न एक भारतीय परिवार मिल जाया करता था जो उनकी पूरी यूनिट के लिए खाना ले आया करता था जिसके लिए एक्टर ने उनका आभार भी जताया.
शारिब हाशमी और नरगिस फाखरी ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. नरगिस से जब फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म में सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया खास तौर पर उन्होंने अपने को-एक्टर शारिब हाशमी की बात क्रेट हुए कहा कि उन्हें शारिब के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया. वहीं दोनों एक्टर्स ने कहा कि पूरी फिल्म शूट करने का उनका एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहा.
किरदारों से बहुत कुछ सीखा
इसके साथ ही जब अनुपम खेर से प्रशन पूछा गया कि वो अपने किरदार से क्या सीखते है तो उन्होंने सबके लिए बहुत मोटिवेशन बात कही कि जितनी बार आप उठने की ताक़त रखते हैं उतनी बार गिरना ठीक है, इस बात से एक्टर ने बहुत कुछ बयान कर दिया. साथ ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कहा कि चाहे जितनी भी तकलीफें हो हमेशा होप रखिए और निर्देशक अजय का कहना था कि अपनी स्टोरी का हर कोई हीरो होता है बस आपको उसे पहचानने की देर है.
आपको बता दें, फिल्म आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.