Show Shararat Stars Reunion: सुपरहिट कॉमेडी शो 'शरारत' की स्टारकास्ट ने किया रियूनियन

New Update
Show "Shararat" Stars Reunion

टीवी इंडस्ट्री का सुपरहिट कॉमेडी शो 'शरारत - थोड़ा मैजिक, थोड़ी नजाकत' (Shararat: Thoda Magic, thodi Nazakat) एक दौर में टीवी पर एंटरटेनमेंट का एक फुल ऑन पैकेज होता था. जिसके सभी किरदारों पर फैंस जान छिड़कते थे. छोटे पर्दे का ये फेवरेट शो शरारत आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है.

हाल ही में सुपरहिट कॉमेडी शो 'शरारत' के सभी लीडस् ने रियूनियन किया और साथ मिलकर बहुत मस्ती भी की. उनकी ये मस्ती देखने के बाद उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. आपको बता दें, लगभग 17 साल के बाद इस शो के किरदार एक साथ नज़र आए हैं.  

स्टार्स ने की मस्ती 

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शरारत रियूनियन के कई वीडियो शेयर की हैं. इनमें करणवीर बोहरा, श्रुति सेठ, सिंपल कौल, हर्ष वशिष्ठ और अदिति मलिक साथ नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें, 17 साल बाद शो के स्टार्स मुंबई में एक रेस्टोरेंट में मिले. तस्वीरें और वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि इन लोगों के चेहरे पर खुशी भी साफ झलक रही हैं. 

अपनी जिया के लिए रोज भी लेकर पहुंचे ध्रुव 

एक्टर करणवीर ने आउटिंग के मज़ेदार वीडियो और तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की और लिखा, "जब आपके साथी रील नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन बाद में रिजल्ट ये होता है..."करणवीर ने रोज डे पर ध्रुव के स्टाइल में एंट्री की और गुलाब के फूल जिया के लिए लेकर आए. उन्होंने साथ में लिखा, "इस कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इसका किसी व्यक्ति या घटना से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई शख्स ऐसा करता है तो इसे महज इत्तेफाक ही कहा जाएगा."

स्टार्स रियूनियन को देखकर अब फैंस भी 'शरारत सीजन 2' की डिमांड कर रहे हैं.   

Latest Stories