Advertisment

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड संग चोरी-छिपे की शादी? ओरी ने खोला राज!

New Update
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड संग चोरी-छिपे की शादी? ओरी ने खोला राज!

ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बता दें इस समय उनका एक बयान चारों और चर्चा का विषय बना हुआ है.  दरअसल उन्होंने सलार एक्ट्रेस श्रुति हासन को लेकर जानकारी साझा किया है. रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान ओरी लोगों को सवालों के जवाब दे रहे थे

किसने दिखाया एटीट्यूड

Advertisment

इस दौरान ओरी ने बताया कि श्रुति हासन वो स्टार हैं जिन्होने ओरी को फालतू का एटीट्यूड दिखाया था. इस दौरान एक यूजर लिखा था, "हाय ऑरी क्या कोई ऐसा सेलिब्रिटी है जिसने आपको फोटो के लिए पोज़ देते समय फालतू का एटिट्यूड दिखाया हो?"

लगा बहुत बुरा 

अगर आप नाम नहीं ले सकते तो बस इशारा कर दीजिए. ओरी ने जवाब दिया, ''श्रुति हसन, पोज़ देने के लिए . क्योंकि मैंने उससे कभी नहीं पूछा, बल्कि एक कार्यक्रम में वह मेरे प्रति बहुत अभद्र थी, जिसमें मैं वास्तव में उसे शामिल कर चुका था और मैं उसे जानता भी नहीं हूँ!बहुत बुरा लगा, लेकिन शायद कुछ ग़लतफ़हमी थी क्योंकि उसके पति के साथ मेरी अच्छी बनती है और मैं उसे पसंद करता हूँ. हम लोग इसको शॉर्ट कर लेंगे.'' ओरी के इस तरह के बयान के बाद फैंस ने श्रुति हासन से सवाल करना शुरू कर दिए कि क्या उन्होंने अपने बॉय फ्रेंड से शादी कर ली है.  

क्या शादीशुदा हैं श्रुति हासन?

ओरी ने यह बताया है कि  श्रुति हासन के पति से उनकी अच्छी बनती है ओरी की यह बात सुनकर श्रुति के फैंस चौंक गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं   कि श्रुति हासन ने शादी की बात अब तक क्यों छिपाई थी.हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है. जानकारी के लिए बता दें श्रुति हासन के मौजूदा कथित बॉयफ्रेंड का नाम शांतनु हजारिका है. लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ रही हैं उससे लगता है  कि वो अपने रिलेशनशिप को छिपा रही हैं.

Advertisment
Latest Stories