/mayapuri/media/post_banners/08099f04eb0430d4c496da23bbaa6336836f902038dbde9ab36c0b40df7c9dfc.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक हैं जो कुछ ही समय में एक साथ सात फेरे लेकर जन्मों के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं. सिड और कियारा की शादी बी-टाउन की सबसे अवेटेड शादियों में से एक है. फैंस को दोनों की शादी का बहुत समय से इंतज़ार था जो अब बहुत जल्द ख़तम होने वाला है. आपको बताए दोनों की शादी की रस्में 5 फरवरी से ही राजस्थान के सुर्येगढ़ पैलेस में शुरू हो गई थी और कहा जा रहा था दोनों की शादी 6 फरवरी को होने वाली है लेकिन उसे आज यानी 7 फरवरी के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/1c9f9af93ac2d032f6a430d9baa754995de5ad3e99b529c5ae03f1b5092fdf77.jpg)
मेहमानों के लिए खास इंतज़ाम
कियारा और सिड राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग करने वाले हैं और इस रॉयल वेडिंग में कई इंतज़ाम ऐसे किए गए है जो काफी महंगे और यूनिक हैं. बॉलीवुड में वैसे तो कई बिग फैट वेडिंग हुई हैं लेकिन लव बर्ड्स सिड और कियारा की शादी का क्रेज उनके फैंस के चेहरों पर साफ़ देखा जा सकता है. आपको बताए रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने अपनी शादी में मेहमान नवाज़ी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने इस खास दिन के लिए लगभग 10 देशो से 100 तरह के पकवान आपके मेहमानों के लिए रखे हैं. जिसमें आपको बताए इटालियन (Italian), चीनी (Chinese), साउथ इंडियन (South Indian), पंजाबी (Punjabi), राजस्थानी (Rajasthani) और गुजरती (Gujarati) कुज़ीन रखे हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है जैसलमेर का मशहूर घोटवान लाडू भी मेहमानों को परोसा जायेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/00d9d009eade36577411b71fcd0c7defeda9eb42cf1a35b5325b0707db943a8f.jpg)
रॉयल शादी करेंगे सिड और कियारा
सिद्धार्थ और कियारा की इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के सभी सितारें जैसलमेर पहुंचे हुए हैं और अब उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स में से भी कई वीडियोस बाहर आ गए हैं जिसमें कियारा और सिड एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. वहीं उनके बाकि मेहमान भी सब पार्टी करते दिखे. हालांकि, इस रॉयल वेडिंग में सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)