/mayapuri/media/post_banners/e2fc5a217e1bccebcbca65caa1be1ee2dfd0dbbd7a5e258745011211aa59a45f.jpg)
ट्विंकल खन्ना ने अपना करियर एक्टिंग में बनाया लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई और यही वजह है कि कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने से दूरी बना ली. अब वह एक राईटर बन गई हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपने विचार शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उनकी बहन बहन रिंकी और पिता राजेश खन्ना के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर किया है और एक किस्सा शेयर किया है.
पोस्ट किया शेयर
/mayapuri/media/post_attachments/a394fc973a8d503d18275058e8f43071b5ae0ea6f36b078ad70878bdc5566815.jpg)
जानकारी के लिए बता दें ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी छोटी बहन रिंकी खन्ना जमकर तारीफ की हैं और बताया है कि किस तरह उनकी छोटी बहन उनका सहारा बनती हैं. ट्विंकल ने लिखा, 'मैं बड़ी हूं और रिंकी छोटी. मैं हमेशा से भारी-भरकम रही और वह छोटी. कभी-कभी, हम टॉम और जेरी जैसे दिखते थे और कभी-कभी मेरे वजन के आधार पर, लॉरेल और हार्डी'.
बहन की किया तारीफ़
/mayapuri/media/post_attachments/08d9ec061b2bcd0a1dad41f29adaa858fa1ce7f07cbc5263825abf9dc7d759b8.jpg)
अभिनेत्री ने लिखा, 'हम दोनों बहनों ने एक-दूसरे को खूब चिढ़ाया है. रिंकी के पति एक किस्सा अक्सर याद करते हैं. वे जब पहली बार मेरी बहन से मिलने आए,तो मैंने उनसे कहा, 'आपको यह जानना होगा कि हमारे पिता अलग-अलग हैं. मेरे पिता विनोद खन्ना हैं और इसके पिता राजेश खन्ना हैं, इसलिए मैं लंबी हूं और ये नहीं है.'एक्ट्रेस से राईटर बन चुकी ट्विंकल ने लिखा, 'हालांकि, मेरे इस मजाक पर मेरी बहन काफी नाराज थी, लेकिन मुझे ये काफी मजाकिया लगा'. एक्ट्रेस ने अपनी बहन रिंकी के लिए आगे लिखा, 'जब भी मैं मुसीबत में होती हूं तो वह सबसे पहले मेरे साथ होती हैं. वह मुझे हर दिन कॉल करती है, फिर चाहें वह दुनियादारी की बातें ही क्यों न हो. मैं ये तो नहीं कहूंगी कि अगर जीवन एक रेगिस्तान है, तो वह मेरी एकमात्र जलस्रोत है, लेकिन मुझे पता है कि चिलचिलाती धूप में वह मेरे साथ अपनी हैट को मेरे साथ शेयर जरूर करेगी'.
ट्विंकल ने लिखा, 'हम बहनें हैं और हम एक-दूसरे बिना क्या करेंगे? आपकी बहन ने आपके साथ जो सबसे मजेदार चीज की है वह क्या है? मुझे कमेंट करके जरूर बताएं.: ट्विंकल की इस पोस्ट पर जमकर फैंस कमेन्ट कर रहे हैंकई फैंस ने अपने किस्से भी एक्ट्रेस के साथ शेयर किए हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)