Advertisment

S. S. Chakravarthy Death: पॉपुलर फिल्म निर्माता S. S. Chakravarthy का 55 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
S. S. Chakravarthy
New Update

S. S. Chakravarthy Death: तमिल के पॉपुलर फिल्म निर्माता निक ऑड्रेस एसएस चक्रवर्ती (S. S. Chakravarthy) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. वहीं  एसएस चक्रवर्ती का निधन (S. S. Chakravarthy Dies) कैंसर के कारण हुआ हैं. एसएस चक्रवर्ती ने  सिटीजन, रासी, वाली, अदानाजी, सिटीजन, रेड, विलेन, अंजनेय, जी, हिस्ट्री जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है. उनके निधन (SS Chakravarthy Passes Away) से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में है.

एसएस चक्रवर्ती ने इन फिल्मों का रिया था निर्माण (SS Chakravarthy Passes Away) 

उनके द्वारा निर्मित अधिकांश फिल्मों में अजीत कुमार मुख्य भूमिका में हैं. एसएस चक्रवर्ती ने अजीत की वाली, पता, खलनायक, इतिहास, विक्रम की कधल सतुगुडु, सिम्बु की कलाई सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है. गौरतलब है कि उन्होंने आखिरी फिल्म वेदाती मन्नान का निर्माण किया था, जो सिम्बु-नेल्सन गठबंधन में बनी थी और बाद में छोड़ दी गई थी.

अजीत के करीबी में से थे एसएस चक्रवर्ती

बता दें निक आर्ट्स एसएस चक्रवर्ती ने अजित के सिनेमा करियर में सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया. अजित ने रिलीज हुई करीब 9 फिल्मों का निर्माण किया है. अजीत के सबसे करीबी निर्माता निक आर्ट्स एसएस चक्रवर्ती थे. अभिनेता अजीत ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. अभिनेता अजित के हादसे से उबरने से पहले अजित के प्रशंसक उनके करीबी दोस्त निक आर्ट्स एसएस चक्रवर्ती के निधन से दुखी हैं.

#Producer Chakravarthy passes away #SS Chakravarthy Passes Away #SS Chakravarthy #SS Chakravarthy death #SS Chakravarthy die #SS Chakravarthy died
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe