/mayapuri/media/post_banners/ad7566171d5eb914488ada9552f1bb99bb21c8067c0944f8485343afbfea1855.jpg)
किंग खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने अपनी कज़न बहन आलिया छिब्बा को उनके जन्मदिन पर स्पेशल तरीके से विश किया. सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी और अपनी बहन आलिया के बचपन की फोटो और एक वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ नज़र आ रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/9143c6a7595c15e025ea5d619f065b47f6ecfe52935dc51cf7858b759103928d.jpg)
सुहाना खान ने अपनी कज़न को किया बर्थडे विश
सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आलिया के साथ शीशे के सामने खड़ी होकर सेल्फी ले रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना फ्लोरल क्रॉप टॉप और ब्लू जींस पहने हुए नज़र आ रही हैं. वहीं, आलिया भी ब्लैक टॉप पहने हुए दिख रही हैं, जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें, कैप्शन में सुहाना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे अच्छी दोस्त. आई लव यू.'
सुहाना ने शेयर की बचपन की फोटो
अपनी कज़न के बर्थडे पर अपने बचपन के दिन याद करते हुए सुहाना ने दोनों की प्यारी सी बचपन की तस्वीर शेयर की. शेयर की गई तस्वीर में आलिया सुहाना को किस करती नज़र आ रही हैं. दोनों ने फोटो में मैचिंग हेयरबैंड्स पहने हैं और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा, "बिग किस".
/mayapuri/media/post_attachments/0636f2948e72ca088ccd3ec488ec799b8eca936e072f6b9a0bc1cf6d5dd0487d.jpeg)
जल्द इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है सुहाना
आपको बता दें, सुहाना खान 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं.'द आर्चीज' में सुहाना खान वेरोनिका के किरदार में नज़र आने वाली हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e3bb386920395a184caf2c697e89cd7d8e84ea67a60baa7a483ab23d65b11e08.jpg)
इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य भी डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में सुहाना और अगस्त्य के अलावा बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, युवराज मेंडा और भी नए चेहरे नज़र आएंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)