Advertisment

जैकलीन मामले में सुकेश ने रखा अपना पक्ष, कहा "पेशी पर काले कपड़ों में आना"

New Update
जैकलीन मामले में सुकेश ने रखा अपना पक्ष, कहा "पेशी पर काले कपड़ों में आना"

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बता दें एक्ट्रेस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ याचिका दायर किया है. बता दें सुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन  किया है. सुकेश चंद्रशेखर ने भी एक्ट्रेस की याचिका पर पलटवार किया है. एक्ट्रेस को  अपने पत्र लिखने के राईट पर  सुकेश ने  पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया है.

Advertisment

एक्ट्रेस को काला सूट पहनने के लिए कहा 

बता दें इसी बीच सुकेश ने जैकलिन के लिए लिखा है "काला कुर्ता, सूट पहनें या काले रंग का कुछ भी पहनें, ताकि मुझे पता चले कि आपने मेरे सभी संदेश देखे हैं और आप प्यार करती हैं  मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं. मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम हमेशा मेरी हो." इन सब बातों का खुलासा जैकलीन ने अपनी शिकायत में किया है.

फिल्म डील के बारे में की बात 

इसके अलावा उन्होंने कहा " पता है, अगले कुछ हफ्तों में लवराजन एक फिल्म के लिए आपसे संपर्क करेंगे. मैंने उनके साथ डील तय कर ली है. यह आपके लिए बहुत बड़ी डील होने वाली है. मेरी और से यह गिफ्ट है. आपको एक मैसेज कार्ड भेजा था. उम्मीद है आपको वह पसंद आया होगा और आशा है कि आपने उसे देखा होगा" 

दोस्त परिवार को लिख सकते हैं पत्र 

सुकेश ने कहा कि वह दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और कानूनी सलाहकारों को पत्र लिखने का हकदार है. चन्द्रशेखर ने आवेदन में कहा कि "मैं भी अभिव्यक्ति के अधिकार और बोलने की स्वतंत्रता के दायरे में आता हूं, भले ही मैं कानून और संविधान के अनुसार कैद में हूं.बता दें इसकी पुष्टि उनके वकील अनंत मलिक ने किया है. जैकलीन के आवेदन को 17 जनवरी को सुनवाई के लिए याचिका दायर की. चन्द्रशेखर ने एक्ट्रेस पर मुद्दे को सनसनीखेज बनाने का भी आरोप लगाया है.

Advertisment
Latest Stories