बॉलीवुड में एक बार फिर बायकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया है. बायकॉट के निशाने पर अब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' भी शामिल हो गई है.फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है. फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रही है. इसी को देखते हुए अब दीपिका के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे भी उतर आए हैं. प्रकाश राज के बाद अब स्वरा भास्कर का भी समर्थन एक्ट्रेस को मिल रहा है.
स्वरा भास्कर की बात करें तो वो हर मुद्दे पर अपनी राय ज़रूर रखती हैं, अब चाहे वो राजनैतिक मुद्दा हो या कुछ और वो हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. खास तौर पर बात हो बॉलीवुड को बायकॉट करने की तो स्वरा इस पर पहले भी खोलकर बोलती नज़र आई थी वैसे ही अब वो दीपिका के समर्थन में भी उतर गई है. स्वरा ने एक ट्वीट किया है और देश के राजनेताओं पर निशाना साधा है.
आपको बता दें, दरअसल मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा है कि गाने में अगर सीन्स और ड्रेस नहीं बदले गए तो वे राज्य में मूवी रिलीज़ नहीं होने देंगे. इस पर अपना रिएक्शन देते हुए स्वरा ने ट्वीट किया और कहा कि "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?!?". अब स्वरा का ये ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है. स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर कमेंट करना और साथ ही कुछ लोगों ने ट्रोल भी करना भी शुरू कर दिया है.
फ़िलहाल अभी तक इस पर दीपिका रिएक्शन नहीं आया है वहीं हाल ही कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. शाहरुख ने अपनी फिल्म 'पठान' को बायकॉट करने वालों को नेगेटिविटी का नाम दिया है. आगे अपनी बात रखते हुए शाहरुख ने कहा कि वे पॉजिटिव हैं और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "दुनिया क्या कर रही है इससे फर्क नहीं पड़ता, हम जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे, चाहे हालात कुछ भी हों. मैं खुश हूं कि हम जिंदा हैं".