/mayapuri/media/post_banners/bf6737cc27b0ebf6040f7546c23888f58c2af863cf65e381b8c608bacfb931d1.jpg)
तमन्ना और विजय का रोमांस
बॉलीवुड में आए दिन नए नए कपल्स बनते रहते हैं. हाल ही की बात करें तो बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है, और दोनों की डेटिंग की ख़बरें भी सामने आ रही हैं. दोनों की डेटिंग की ख़बरों ने तब ज़ोर पकड़ा जब दोनों की साथ नई ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, तभी से दोनों को लेकर बी-टाउन में ये चर्चा होने लगी की विजय तमन्ना के प्यार में गिर चुके हैं और कपल मीडिया और अपने फैंस के सामने अब एक साथ खुलकर सामने भी आने लगा है.
/mayapuri/media/post_attachments/11ae04f3d78839740ae70c136e288679602cff577156904fa1a66d399deb4f88.jpg)
कपल ने थामा एक दूसरे का हाथ
अब जिस तरह दोनों आए दिन एक साथ स्पॉट किए जाते है इस से दोनों के फैंस ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ लव रिलेशनशिप में हैं, और अब इस बीच नई ईयर वाले वीडियो के बाद तमन्ना और विजय का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें ऐले अवॉर्ड्स सेरेमनी में दोनों एक साथ एक दूसरे का हाथ थामे दिखे. इंस्टेट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कपल का ये वीडियो शेयर किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/95f8df466b42d225cb830d07a1ce4404ba37a3e0887cfafbbb19a9f3d0766064.jpeg)
क्या तमन्ना और विजय ने अपने प्यार को किया कबूल ?
स्टाइलिश और बेहद ही खूबसूरत नीले रंग के थाई-हाई स्लिट में तमन्ना बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. वहीं विजय अपने फंकी लुक में नज़रआए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तमन्ना मीडिया के साथ अपना फोटोशूट करा रही हैं, तभी उनके पीछे से उनके रुमर बॉयफ्रेंड विजय उनके कान में कुछ बोलते हुए गुजरते हैं जिसे सुनकर तमन्ना मुस्कुराने लगती हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बाद में इन दोनों को एक जगह बैठकर भी फोटोशूट कराते हुए स्पॉट किया गया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनों एक बार फिर बी -टाउन में चर्चा का विषय बन गए हैं और दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बातें एक बार फिर शुरू हो गई हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)