/mayapuri/media/post_banners/aff5aa022eabc53fff0cd8dd8601c613b7936ef8e546b7ffcbee3593dcfa91a9.jpg)
बॉलीवुड के गलियारों में आज कल नए कपल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) के चर्चे ज़ोरो पर हैं. जब से गोवा से दोनों का न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है तब से दोनों के रिश्ते को लेकर भी बातें ज़ोर पकड़ने लगी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c60af531438d138ef70ba6e994a4404dea0c23b9bcba32d64644eec9980224fb.jpg)
रोमांटिक डेट पर जाते स्पॉट हुए तमन्ना और विजय
जैसे की अपने बीते दिनों विजय और तमन्ना का नए साल का जश्न मानते हुए वीडियो देखा होगा जहां दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले डांस करते दिख रहे थे, और व्वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.जिसके बाद से ही दोनों के रोमांस की खबरें भी सुर्खियों बटोर रही हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही, कपल को एक बार फिर चुपके-चुपके डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया है. आपको बता दें, तमन्ना और विजय अब एक साथ स्पॉट होने लगे हैं लेकिन दोनों कभी एक साथ मीडिया को पोज़ नहीं करते, इस बार भी जब दोनों को पैपराजी डेट पर जाते स्पॉट किया तब भी दोनों ने कैमरा फेस नहीं किया.
/mayapuri/media/post_attachments/ad4590ff7909571812686de12736a7863c425fc00bbbb77f748de14c6d6fb4b4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d942defdcfbee362a2cf7a57230904da9bafce6eefce17b8c4d95a3a2d3cccd.jpg)
तमन्ना और विजय कब करेंगे अपने रिश्ते का इज़हार
बता दें, बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स को पहली बार एक साथ डेट पर जाते स्पॉट किया गया था. तमन्ना और विजय को मुंबई के बांद्रा के आसपास एक साथ राइड करते देखा गया. विजय के साथ डेट पर आई तमन्ना ने ब्लैक हुडी और शॉर्ट्स पहने थे, वही विजय ने ब्लू हुडी और ब्राउन कार्गो पहनी थी. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कोई मोहर तो नहीं लगाई है लेकिन अब सोशल मीडिया पर छाई दोनों की तस्वीरें कुछ और ही बयान करती हैं. अब दोनों के फैंस के बीच उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है, जिससे अब लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि जल्द ही अब दोनों अपने रिश्ते को लेकर फैंस और मीडिया के सामने आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/543243668fd6062451b74ddc30a1c7fb8a609250bfdd49559b32f899fd2fe141.jpg)
तमन्ना-विजय के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें, तमन्ना आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में रितेश देशमुख के साथ नज़र आई थीं. वह हाल ही में मधुर भंडारकर की 'बबली बाउंसर' में भी आपको नज़र आई थीं. विजय की बात करें तो वो जल्द ही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देने वाले हैं, जो करीना कपूर खान की डिजिटल शुरुआत होगी सीरीज में आपको जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/22189ecb0e23c39b5f772f414895c28f7ee2253853770ee9c35163e286b5f6da.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3d3afa2fcaebe6df63d052c5d580df00e3a0d840dc3dcdcab5505a3dc78a0815.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1f459a2b7e7f2c9263249b0558fe6e8ff3f7003e33f3211b68843afc98ffeca7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)