SRK के साथ काम करने से पहले Thalapathy Vijay ने रखी बड़ी शर्त!

| 12-07-2022 3:05 PM 58
Thalapathy Vijay made a big condition before working with SRK!

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एक के बाद एक बहुत सारी फिल्में सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. उनमे से एक है एटली कुमार की 'जवान'. काफ़ी लम्बे समय से फैंस इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए बेचैन रहते हैं. आए दिन शाहरुख की 'जवान' से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने जरूर आती है.

अब रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ स्टार थलापति विजय का नाम इस फिल्म के साथ जोड़ा जा रहा है. खबर ये है कि इस फिल्म में कैमियो के लिए उन्हे अप्रोच किया जा रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्यों की वो शाहरुख खान और एटली के करीबी दोस्त हैं.

Thalapathy Vijay made a big condition before working with SRK!

हैरानी वाली बात ये है की विजय ने फिल्म में कैमियो के लिए एक शर्त रखी है जो कि इस वक्त चर्चा का विषय है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय इस फिल्म में कैमियो करने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने ये शर्त रखी है कि वो इसके लिए कोई फीस चार्ज नहीं करेंगे. विजय का ये अंदाज़ किंग खान के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और इसलिए उनकी खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि कुछ ही वक्त पहले 'जवान' का टीज़र आया था. ये टीज़र ख़ास इसलिए भी था क्योंकि इसमें शाहरुख एक बिलकुल अलग अवतार में नज़र आए थे.

Thalapathy Vijay made a big condition before working with SRK!

अगले साल शाहरुख अपनी तीन बड़ी फिल्में - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में आग लगाने वाले हैं. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो इस साल रिलीज हो रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान कैमियो रोल में नज़र आएंगे.

-सृष्टी आनंद