/mayapuri/media/post_banners/7276572143b8ccc0918093812620784b044f5f71d5b6bd9ac31c74db7d7a0cac.png)
The Archies: शाहरुख खान जहां अपनी प्रोफेशनल लाईफ को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं पर्सनल लाईफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. बता दें शाहरुख़ खान अपनी बेटी सुहाना खान से बेहद मोहब्बत करते हैं. कई इंटरव्यू में किंग खान अपनी बेटी का जिक्र भी किया करते हैं. वहीं बेटी सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज़ की रिलीज़ के बीच शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. साल 2023 एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा है जहां उनकी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया वहीं उनकी बेटी की भी 7 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ होने वाली है.
चीयर करने पहुंचे एक्टर
/mayapuri/media/post_attachments/7385d2179d1d9668c40630321116fa918863ed0e3e8c1ac8a69716d2f8360900.jpg)
बता दें सुहाना खान की फिल्म से मंगलवार को प्रीमियर हुआ था. शाहरुख़ खान सुहाना खान को चीयर करने के लिए इवेंट में फैमिली के साथ पहुंचे थे.किंग खान अपने सभी बच्चो को बेहद प्यार करते हैं ऐसा कोई समय नहो होता है जब वह अपना प्यार उन पर नहीं लुटाते हैं. अब जब उनकी लाडली सुहाना खान की फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है तो वह सातवे आसमान पर है. शाहरुख़ खान इवेंट में सुहाना खान का हाथ थामे हुए नज़र आए . बता दें इस खास मौके पर सुहाना खान ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ था.
पुराना वीडियो हुआ वायरल
he manifested it 😭❤️🤌#ShahRukhKhanpic.twitter.com/D4iTReu172
— srkvibe 🇮🇳 (Renu) - Fan account (@srkvibe) December 5, 2023
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर का 12 साल पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग खान ने कहा है 'सच कहूं तो मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है और मैं चाहता था कि वो यहां मेरे साथ रेड गाउन में होती, मेरे साथ रेड कार्पेट पर चलती, लेकिन वो अभी ठीक नहीं है." इवेंट में अब शाहरुख़ खान का 12 साल बाद यह सपना पूरा होता हुआ नज़र आ रहा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)