Advertisment

"Chhello Show" के ऑस्कर सिलेक्शन के बाद डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
the_director_made_a_big_disclosure_after_the_oscar_selection_of_chhello_show

डायरेक्टर पान नलिन की गुजराती फ़िल्म 'छेल्लो शो' को भारत की ओर से 95वें ऑस्कर्स में एंट्री मिल गई है. आपको बता दें, फ़िल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगिरी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.फ़िल्म निर्माता पान नलिन की फ़िल्म की इस उपलब्धि का सब जश्न मनाते दिख रहे हैं. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने इस बात का खुलासा भी किया था कि टीम को बहुत ज़्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और जब उन्हें इस पल का जश्न मनाना चाहिए था तो उन्हें नफ़रत झेलनी पड़ रही थी.

"बेसलेस आरोपों और ट्रोलिंग" 

एक अख़बार को दिए अपने इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि जब उन्हें अपनी फ़िल्म के ऑस्कर सिलेक्शन के बारे में पता चला तो वो खुशी से फूले नहीं समा रहे थे लेकिन बहुत जल्द ही चीज़े दुःख में बदल गई क्योंकि उन्हें बेसलेस आरोपों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. पान नलिन ने कहा, “हमारी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. उन्होंने बताया कि टीम को वॉर्निंग के साथ धमकी दी गई थी, कि 'ऑस्कर में से फ़िल्म निकालो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.' अमेरिका में जश्न मनाने और प्रचार करने के बजाय, हम तीन से चार हफ़्ते तक इस से लड़ने में बिज़ी रहे थे.”  

फिल्म देखने के बाद लोगों का रिएक्शन 

'छेल्लो शो' को ऑस्कर की अनाउंसमेंट के बाद एक ओटीटी रिलीज़ के बाद एक टोकन थिएट्रिकल रिलीज़ मिली और दर्शकों ने इसे बहुत प्यार भी दिया. फ़िल्म के निर्देशक का कहना है, “जब इंडियन ऑडियंस, फ़िल्म क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म देखी, तो वो खुद को इसके प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाए. आख़िर में सिनेमा पावर की ही जीत हुई. खास बात ये है कि 'छेल्लो शो' डायरेक्टर पान नलिन के बचपन की असली कहानी पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने फ़िल्म निर्माण के अपने सपने को साकार किया है.

https://www.instagram.com/p/ClVRZgWrGVO/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें, कि 'छेल्लो शो' के अलावा, आरआरआर के "नातू नातू" स़ॉन्ग को भी बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में चुना गया था. संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ ने भी एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अपने आवेदन जमा कर दिए हैं और वो अपनी फिल्मों के लिए प्रमोशन करेंगे.

Advertisment
Latest Stories