/mayapuri/media/post_banners/ad4984a79d08870d6b36f50a1f347d020c38d9a1e8ba8b12b6c56265d50a01c6.jpg)
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) कॉमेडी शोज की दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद करना वाला शो है. लोगों के लिए ये शो एक डोज़ से काम नहीं है.'द कपिल शर्मा शो' ने लोगो का लम्बे समय से मनोरंजन किया है. कपिल के इस शो में कई बड़े बड़े एक्टर, नेता, प्लेयर्स और बिजनेस आदि जैसे अलग-अलग सेलेब्स ने आकर इस शो में चार-चांद लगाए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fe1f6d812059d9ceaa64ad381b09c0d025f9327a5245c7991090d3bc83cc509a.jpg)
अब टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में, दर्शकों को भरपूर एक्सकिटमेंट और एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. आने वाले एपिसोड में पंजाबी गायक गुरदास मान, सबके दिलों की धड़कन गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी दिखाई देने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7935a2dd4a17900dc6eafd9f2c3d24c052d94a9b6edddbc554012a4cb127ad83.jpeg)
गुरु रंधावा ने शो में की मस्ती
आपको बताए, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो सामने आया है. शो के इस प्रोमो में, गुरदास मान (Gurdas Maan), गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में कपिल भी गुरु रंधावा से मज़े लेते दिखे
/mayapuri/media/post_attachments/7d40ca1be6e6fde474dedffd9376f2ed458cbb61cf6bb87a9224c3bf9a9709b2.jpg)
प्रोमो की शुरुआत में कपिल गुरु से मज़े लेते हुए कहते हैं कि गुरु को बहुत जगह कहते हुए सुना है कि मान साहब जो है वो हमारी प्रेरणा है. लेकिन अगर इनका आप गाना देखो तो 3 मिनट के गाने में 12 लड़कियां नजर आएंगी और मान साहब के 12 मिनट के गाने में 2 लड़कियां भी नजर नहीं आती.' ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ज़ोरो से हसने लगे.
गुरदास मान के साथ की मस्ती
प्रोमो में कपिल गुरुदास मान से भी बात करते और मस्ती करते नज़र आए, उन्होंने गुरदास मान से सवाल करते हुए पूछा कि, 'मिसेज मान के साथ मामला कब जमा था?'
/mayapuri/media/post_attachments/64df4cd9d86479b051630439a4edb9aa08a2366a3979b349c15315805159d684.jpg)
गुरदास मान जवाब देते हैं, 'ये सवाल से मुझे डरा रहा है अभी.' कपिल ने आगे बताया कि योगिता बिहानी इससे पहले अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान के साथ शो पर आ चुकी हैं. कॉमेडियन फिर मजाक में कहते हैं, 'कितने सालों से आपकी नज़र मुझ पर थी.'
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)