/mayapuri/media/post_banners/34900cb5b777ffe8ec2cb256ccf4a4dd2dd3e1b2601a878a7e51b465efeb3c1f.jpg)
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म की सीरीज की अनाउंसमेंट ने फैंस को एक अलग एक्साइटमेंट दे दिया है. वेब सीरीज The Night Manager का शानदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/19c6ff3c27fa627cd1adba8d3b2eea419b66b7546bb98e6a9fa29b7677beb539.jpg)
अनिल कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया ट्रेलर
अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ साझा किया, एक खूंखार हथियारों का सौदागर, एक नाईट मैनेजर और प्यार और विश्वासघात का खतरनाक खेल - यह शोटाइम है!"
/mayapuri/media/post_attachments/b4719a94d8fb2e57ff67d94b36dd19ecfdf20641d5df6af24805b12632330d43.jpg)
ट्रेलर में, अनिल कपूर खतरनाक लुक में नज़र आ रहे हैं साथ ही हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं और अपने बेहतरीन कामों में से एक के साथ आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर दोनों की जोड़ी पर्दे पर सबको बहुत पसंद आ रही है साथ ही बिल्कुल फिट बैठती है.
'द नाइट मैनेजर' के अलावा, अनिल सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में रणबीर कपूर की एनिमल भी है.
https://www.instagram.com/reel/CnoIpYEJQAk/?igshid=NTdlMDg3MTY=
कब रिलीज़ होगी 'द नाइट मैनेजर'
'द नाइट मैनेजर' के एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर को देखने बाद यकीनन फैंस को बहुत मजा आने वाले हैं. इस बीच हर कोई अब 'द नाइट मैनेजर' की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आपको बता दें, 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज़ होने जा रही है. इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के अलावा एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला लीड रोल में देखने को मिलेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/221a391cc938adc65d3bedf894e03e6b7c734a1e7a27cb3d12ca2f9b5fad0422.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/06b0373ef7967c2a45f9ab4a9c21a2026d57022408d8abce315f6fd4e36bec52.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40688e017debf12cb6c0a15182d39fea54f0aa3304ca5d332c7b2c455d2ea730.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f57f2bb02da6d968ba75dd4c9ff76cbb31b521a9cb5c22f8f89f740f7e862b00.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/38ece37e605e930006970f3e7a63307ef943b210c826c64f5272a6a4da5a5034.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/13566253cd4ef14cae94b99c1c124835beb4ad666935c15cce3197762af6c1a2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/abca5729baa7a31cfbf55f8fac9d8725af2c99a3ad9ab8e9df678b8acd2f4ae1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fb6034d550ee1a17b74c6caea16d0aa3df671e6f5a1c26bdd777c7ef0221c84d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/69d54e73157f962f6323cd3c8036c31251dafab56f6928ddec687249e3ae27e7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)