IMDb पर इन Comedy Films ने रेटिंग में मारी बाजी By Preeti Shukla 08 May 2023 | एडिट 08 May 2023 06:48 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर Bollywood comedy movies:सिनेमा हमेशा से ही लोगो के बीच पॉपुलर रहा है. ऑडियंस सिनेमा इसलिए देखना चाहती है ताकि उनका मनोरंजन हो सके. आजकल जिस तरह से लोगों पर वर्क लोड रहता है. सभी लोग मनोरंजक फिल्म देखना पसंद करते हैं. चाहे तो आप इसका मज़ा थिएटर में भी ले सकते हैं साथ ही आप अपने घर भी इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी फिल्में जिसे देखकर आपका मनोरंजन तो हो ही सकता है साथ ही आपका मूड भी फ्रेश हो जाएगा. आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में : 1. 3 इडियट्स (3 idiots) IMDb rating: 8.4/10 अगर आप मनोरंजन के लिए कोई फिल्म देखना चाहते हैं जो हाल ही में रिलीज़ हुई हो तो आपको बता दें कि 2009 में फिल्म 3 इडियट्स रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की. फिल्म जहां कॉमेडी से सराबोर थी. वही फिल्म के माध्यम से एजुकेशन सिस्टम का इशू भी लोगों के सामने प्रेजेंट किया था. फिल्म में कई दिग्गज अभिनेता भी शामिल थे आमिर खान,करीना कपूर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से अपना दीवाना बना लिया था.फिल्म को राजकुमार हिरानी ने लिखा और डायरेक्ट भी किया, साथ ही अभिजात जोशी सह-निर्देशक और विधु विनोद चोपड़ा निर्माता और पटकथा सहयोगी भी थे. 2. मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.(Munna Bhai M.B.B.S.) IMDb rating: 8.1/10 2003 में फिल्म आई मुन्ना भाई MBBS.यह फिल्म सच में आपका मूड एकदम से ठीक कर सकती है. हंसते हंसते शायद आपके पेट में दर्द भी हो जाए. संजय दत्त और अरशद वारसी फिल्म मे पहली बार साथ काम कर रहे थे. फिल्म की बात करें तो राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म से डायरेक्शन की बागडोर संभाली. आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है साथ ही 'पैच एडम्स' नामक एक अमेरिकी जीवनी कॉमेडी से इस फिल्म का कुछ हिस्सा लिया गया है. फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की यह आखिरी फिल्म थी. 3. हेरा फेरी (Hera Pheri) IMDb rating: 8.1/10 आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक ऑनलाइन वोट लिया गया था. वोट हो रहा था बॉलीवुड की बेस्ट कोमेडी फिल्म के लिए. शायद आपको हैरानी न हो क्योंकि फैंस ने सबसे ज्यादा वोट बेस्ट कॉमेडी फिल्म के लिए हेरा फेरी फिल्म को दिया. शायद यह बॉलीवुड की एक आइकोनिक फिल्म है जिसे बीट करना शायद किसी फिल्म के लिए मुश्किल होगा. फिल्म 2006 में थिएटर में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में 3 आम आदमियों की ज़िन्दगी को दिखाया गया है. जो अपनी ज़िन्दगी में अमीर बनना चाहते हैं. लेकिन गरीबी उनका पीछा ही नहीं छोडती है. फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 4. अंदाज़ अपना अपना (Andaz Apna Apna) IMDb rating: 8/10 1994 में बनी फिल्म अंदाज़ अपना अपना का नाम शायद ही इस लिस्ट में कोई भूलेगा. फिल्म में एक्शन के साथ रोमांस और कॉमेडी भी थी. फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और विनय कुमार सिन्हा ने बनाया था. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल सहित कई सितारे शक्ति कपूर ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को लोट पोट कर दिया था. फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के बीच लड़ाई होती है.फिल्म में अमीर लडकियों का किरदार करिश्मा कपूर और रवीना टंडन निभाया है. पूरी फिल्म में आमिर खान और सलमान खान दोनों अमीर लड़कियों को इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं. आपने फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो जरुर देखिये. 5. विक्की डोनर (Vicky Donor) IMDb rating: 7.8/10 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया. आयुष्मान की यह पहली फिल्म थी. फिल्म में यामी गौतम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिल्म का टॉपिक स्पर्म डोनेशन पर बेस्ड था साथ ही स्पर्म डोनेशन को लेकर समाज में मानसिकता किस तरह की है इस बात को उजागर किया था .जॉन अब्राहम ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था साथ ही रोनी लाहिड़ी, सुनील लुल्ला इरोस इंटरनेशनल और जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट द्वारा यह फिल्म बनी थी. 6. हंगामा (Hungama) IMDb rating: 7.6/10 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हंगामा' कॉमेडी फिल्म के लिए हमेशा याद की जाती है. यह सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी ये है कि परेश रावल फिल्म में एक करोड़पति का किरदार निभा रहे जो अपनी पत्नी के साथ कुछ समय के लिए शहर में बसने चले आते हैं. लेकिन फिल्म में वह अपनी पत्नी पर शक करने लगते हैं जिसके कारण कुछ मजेदार परिस्थितियाँ उनके आस पास होने लगती हैं .कॉमेडी फिल्म प्रियदर्शन के निर्देशन और वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स के निर्माण के तहत बनाई गई थी. परेश रावल रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब दासानी राजपाल यादव, शक्ति कपूर ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 7. चाची 420 (Chachi 420) IMDb rating: 7.4/10 फिल्म चाची 420 बॉलीवुड की ऐसी फिल्म थी कि फिल्म में लीड रोल का किरदार निभा रहे एक्टर ने ही फिल्म की रचना, अभिनेता, निर्माता, सह-लेखक और निर्देशक का काम किया. कमल हासन ने फिल्म में डबल रोल किया एक महिला और एक पुरुष दोनों का. दोनों ही किरदार उन्होंने बखूबी से संभाले थे. 1997 में बनी इस फिल्म को उस समय काफी सराहना मिली थी. यह फिल्म कॉमेडी, रोमांस के साथ ड्रामा से परिपूर्ण थी. फिल्म में कमल हासन, अमरीश पुरी, ओम पुरी और तब्बू ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. #akshay kumar #Salman Khan #Aamir Khan #Kareena kapoor Khan #Sharman joshi #vicky donor #Kamal Haasan #3 idiots #Hungama #Andaaz Apna Apna #Munna Bhai MBBS #hera pheri #Chachi 420 #Tabbu हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article