Advertisment

इस वर्ष OTT और फिल्म्स में ये नई जोड़ियां पहली बार नज़र आयेगी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इस वर्ष OTT और फिल्म्स में ये नई जोड़ियां पहली बार नज़र आयेगी

वर्ष 2023 के दो महीने बीत रहे है और इसी बीच  बड़े पर्दे और ओटीटी  प्लैटफॉर्म पर कई बेहतरीन फ़िल्में और शोज़ की चर्चा जोरों पर है।  अब आने वाले दिनों में और भी कई प्रोजेक्टस रीलिज होने वाले हैं। इसके साथ ही सिनेमा और ओटीटी के दर्शक पहली बार कुछ नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां देखेंगे। आइए देखते है ये कौनसी नई जोड़ियां है और किस प्रोजेक्ट में ये इस साल नज़र आने वाले है। 

Advertisment

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे  - ड्रीम गर्ल 2:

आयुष्मान काफी फनी है तो अनन्या भी उनसे कुछ कम नहीं है और अब दोनों साथ में एक फनी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे पहली बार **ड्रीम गर्ल 2 **में एक दूसरे के साथ नज़र आएंगे। दोनों अभिनेताओं को फिल्म जगत में बेहतरीन कलाकार माना जाता है और हमेशा किसी के भी साथ जोड़ी के रूप में में अच्छे दिखते हैं। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी। 

अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर - 'लस्ट स्टोरीज़ 2' 

इस हिंदी एंथोलॉजी में अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी एक दूसरे के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। । अंगद, जो पहली बार रोमांटिक अवतार में नज़र आएंगे, ने हमेशा मृणाल के बारे में पॉजिटिव बातें की है। ऑफ स्क्रीन भी इस अभिनेता ने हमेशा मृणाल के साथ अच्छी केमिस्ट्री शेयर की है। आर बाल्की की फिल्म का हिस्सा होने के नाते यह जोड़ी रोमांस की नई बारीकियां भी सीख रही है। 

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना -'एनिमल' 

यह एक जोड़ी है जो काफी अन कॉमन हो सकती है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना एक गैंगस्टर ड्रामा 'एनिमल' में नज़र आएंगे, जो सभी कैरेक्टर्स के बीच, टर्बुलेंट संबंधों की जांच करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साउथ और नॉर्थ की जोड़ी कैसी होगी, यह तो समय बताएगा, जबकि दोनों ही अपने अपने इंडस्ट्री में टॉप पर हैं।

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान - मेट्रो इन दिनों 

'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, खूबसूरत सारा अली खान के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। दोनों के फैंस पहले से ही आश्वस्त हो सकते हैं कि यह एक अच्छी दिखने वाली मस्त फिल्म होगी। जहां आदित्य अपने सहज अभिनय के लिए जाने जाते हैं, वहीं सारा आमतौर पर चुलबुली और हंसमुख भूमिका में नज़र आती हैं। यह देखना अच्छा होगा कि यह जोड़ी कैसी लगेगी पर्दे पर।  

अली फ़ज़ल और वामिका गब्बी - ख़ुफ़िया

दर्शकों को अली फज़ल और वामिका गब्बी की जोड़ी एक स्पाई थ्रिलर 'ख़ुफिया' में देखने को मिलने वाली है। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जिन्होंने इरफान खान और तब्बू, अजय देवगन और करीना कपूर की जोड़ी बनाई थी। और अब अली तथा वामिका जैसी युवा और फ्रेश जोड़ी को लेकर बॉलीवुड प्रतीक्षा और प्रत्याशा के में फिंगर क्रॉस किए बैठे हैं।

Advertisment
Latest Stories