/mayapuri/media/post_banners/3298371c2c4512eea9a05b32de6a811ec44da2f6c0906959b434255016ea2f14.png)
Shah Rukh Khan Was Not First Choice In DDLJ : शाहरुख खान (shahrukh khan) का नाम शायद अब इतना मशहूर हो चुका है कि उनका नाम अब बादशाह ही लिया जाए फिर भी लोग पहचान ही जाएंगे कि किसके बारे में बात हो रही है.आपको बता दें कि जब 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (DDLJ) रिलीज हुई थी किसी ने फिल्म इतनी सक्सेसफुल होगी किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं सोचा था. फिल्म आजतक बॉक्स ऑफिस पर लगाई जाती है ये सब फिल्म को लेकर ऑडिएंस का प्यार ही है. फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काजोल ने भी काम किया था.
आखिर कौन थे उनकी पहली चॉइस
/mayapuri/media/post_attachments/1595012bc9c02f25f79dbecdf422690dc59c501b565273b8f27c830dc2932689.jpg)
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में ये बात कोई नहीं जानता था कि फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ' में राज का किरदार काफी पसंद किया गया था. फिल्म की काफी शूटिंग इंडिया से बाहर की गई थी. फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था. राज का किरदार पसंद करने वाली ऑडिएंस को हम बता दें कि राज का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं की पहली चॉइस शाहरुख़ नहीं थे बल्कि कोई और था.
/mayapuri/media/post_attachments/f684f2a7bdb11c155e9bbe08d48481e757131745c9d3a9c7334954d870eb3892.jpg)
'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आदित्य चोपड़ा की पहली सुपर हिट फिल्म रही थी. लेकिन आपको बता दें कि फिल्म में आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि टॉम क्रुज काम करें. लेकिन 'टॉम क्रूज' (tom cruise) अपनी फिल्म के लिए किसी और को पहले ही डेटस दे चुके थे. लेकिन उसके बाद आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा ने अपने पिता से इस बारे में सलाह लिया. उसके बाद अपने पिता की सलाह पर आदित्य ने फिल्म में शाहरुख खान को साइन किया.
/mayapuri/media/post_attachments/39c45be2e26028bb45c8c8e2bd22bccdca8b8003c470ebd701bd1d2f1a4017f7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)